शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान 2025

 

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान 2025

 राजस्थान सहित देश के 12 राज्यों में मंगलवार यानी 4 नवंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि यह प्रक्रिया 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगी, जो मतदाता सूची को सटीक बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। 

देश के सभी नये पुराने मतदाताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फार्म भरना जरूरी है। ऑफलाइन फॉर्म आपके बूथ लेवल अधिकारी (BLO) द्वारा दिया जाएगा जिसको वापस भरकर अपने बीएलओ को सबमिट करवाना होगा। यह निर्वाचन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से भी आनलाइन SIR फार्म भर सकते हैं। 



विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फार्म भरने का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:-

https://youtu.be/hut2t-JEu2o?si=mmQCbnwp8N2dTclh



मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने वॉलंटियर और हेल्प डेस्क सिस्टम भी बनाया है ताकि किसी को जानकारी या फॉर्म भरने में दिक्कत न हो. साथ ही मतदाता सूची और संबंधित जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in या राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट election.rajasthan.gov.in पर भी देखी जा सकती है।


SIR की जरूरी टाइमलाइन

SIR Phase-2 की प्रक्रिया पूरे देश में तय शेड्यूल के मुताबिक जारी है जिसमें 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रशिक्षण और प्रिंटिंग, 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर गणना, 9 दिसंबर को ड्राफ्ट लिस्ट का प्रकाशन और 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक दावा-आपत्ति का समय तय किया गया है 9 दिसंबर से 31 जनवरी तक सुनवाई और सत्यापन चलेगा और 7 फरवरी 2026 को अंतिम सूची जारी होगी इसलिए फॉर्म भरने में देरी मत करें वरना आपका नाम अगली वोटर लिस्ट से हट सकता है।

https://youtu.be/ru08cr-6UJQ?si=CLXNha4YFoVfrpJX



विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान 2025

 राजस्थान सहित देश के 12 राज्यों में मंगलवार यानी 4 नवंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि यह प्रक्रिया 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगी, जो मतदाता सूची को सटीक बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। 

देश के सभी नये पुराने मतदाताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फार्म भरना जरूरी है। ऑफलाइन फॉर्म आपके बूथ लेवल अधिकारी (BLO) द्वारा दिया जाएगा जिसको वापस भरकर अपने बीएलओ को सबमिट करवाना होगा। यह निर्वाचन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से भी आनलाइन SIR फार्म भर सकते हैं। 

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फार्म भरने का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:-

https://youtu.be/hut2t-JEu2o?si=mmQCbnwp8N2dTclh


मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने वॉलंटियर और हेल्प डेस्क सिस्टम भी बनाया है ताकि किसी को जानकारी या फॉर्म भरने में दिक्कत न हो. साथ ही मतदाता सूची और संबंधित जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in या राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट election.rajasthan.gov.in पर भी देखी जा सकती है।



शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी

 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती 

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में पहल, सेंटर के साथ मिलेगी लोकेशन भी एक जैसे नाम वाले केंद्रों से होने वाली परेशानी होगी खत्म, परीक्षा केंद्र तलाशने में भी नहीं होगी मुश्किल भर्ती परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को केंद्र ढूंढ़ने में होने वाली दिक्कत से राहत दिलाने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड एक नई पहल करने जा रहा है। अब परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र आवंटन के साथ ही केंद्र का लोकेशन लिंक भी मिलेगा। 



इसकी आवश्यकता क्यों महसूस हुई 

परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार एक ही नाम के अलग-अलग क्षेत्रों में केंद्र होते हैं। ऐसे में अभ्यर्थी भ्रमित उम्मीदवार यह आसानी से से जान सकेंगे कि उनका केंद्र किस इलाके में है और वहां तक पहुंचने में कितनी दूरी तय करनी होगी। चयन बोर्ड वेबसाइट पर केंद्रों की सूची के साथ लोकेशन भी जारी करेगा। आगामी भर्ती परीक्षाओं में इस होकर गलत केंद्र पहुंच जाते हैं और उनका पेपर छूट जाता है। इसके अलावा परीक्षा केंद्र ढूंढ़ने में भी अभ्यर्थियों को दिक्कत आती है। व्यवस्था की शुरुआत की जा सकती है। 

समय में भी बदलाव हाल ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एकल पारी की परीक्षाओं का समय बदलने का फैसला किया था। अब परीक्षाएं सुबह 10 बजे की बजाय 11 बजे से होंगी। वहीं, परीक्षा केंद्र पर प्रवेश एक घंटे पहले की बजाय 45 मिनट पहले बंद किया जाएगा।

अभ्यर्थियों की ओर से ही सुझाव आया है कि परीक्षा केंद्रों की लोकेशन जारी की जाए। हम इस पर काम कर रहे हैं। इससे अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की यह पहल परीक्षार्थियों को निश्चित ही लाभ मिलेगा।

           🖋️आर.के.मीणा

रविवार, 21 सितंबर 2025

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, बिजली उपभोक्ताओं को 150 यूनिट फ्री मिलेगी बिजली

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, बिजली उपभोक्ताओं को 150 यूनिट फ्री मिलेगी बिजली

राजस्थान विधुत विभाग:- उपमुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती एवं सुलभ सौर ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जा दाता बनाने के लिए एक अनूठी पहल की है।

राजस्थान में मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत अब तक 100 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है। प्रदेश में 1.04 करोड़ लाभार्थी हैं जो वर्तमान में इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। हाल ही में जारी बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने नई योजना की घोषणा करते हुए 150 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था। अब पीएम सूर्य घर योजना के तहत अपने घरों की छत पर सोलर प्लांट लगाने पर उपभोक्ता 150 यूनिट निशुल्क बिजली उपभोग कर सकेंगे। योजना में रजिस्टर्ड उपभोक्ता अगर 150 यूनिट तक ही बिजली उपयोग कर रहे हैं तो ऐसे उपभोकताओं के घरों पर सोलर प्लांट भी निशुल्क लगाया जा सकेगा।



मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में पूर्व में कांग्रेस सरकार ने 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं ने रजिट्रेशन कराया था। जो उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके, वे अभी तक इस योजना के लाभ नहीं ले पायेंगे। सोलर प्लांट लगाने पर केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली तय सबसिडी के साथ राज्य सरकार भी 17,000 रुपए की सबसिडी देगी। अतिरिक्त बिजली उत्पादन होने पर ग्रिड को बिजली बेचने पर अनरजिस्टर्ड उपभोक्ताओं को 15 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। 

सोलर क्षमता - केन्द्र सब्सिडी - राज्य सहयोग - कुल पैसों की बचत ।

1.1 किलोवाट - 33,000 - 17,000 - 50,000,

2 किलोवाट - 60,000 - 17,000 - 77,000,

3 किलोवाट - 78,000 - 17,000 - 95,000,

4 किलोवाट - 78,000 - 17,000 - 95,000,

5 किलोवाट - 78,000 - 17,000 - 95,000,



सरकार की इस योजना का लाभ पात्र उपभोक्ता ले सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु अपने नजदीकी विधुत विभाग की कार्यलय से प्राप्त कर सकते हैं।

      🖋️आर.के.मीणा                                                        RKMTECHINFO                                                      @rkmjobsinfo 





गुरुवार, 18 सितंबर 2025

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती-2025

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती-2025

 कॉन्स्टेबल भर्ती-2025 की दिनांक 13 व 14.09.2025 को सम्पन्न हुई लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी पुलिस विभाग की वैबसाईट पर दिनांक 17.09.2025 से दिनांक 19.09.2025 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि) तक अपलोड कराई गई है जिसका लिंक https://police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं।


अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के दौरान उपलब्ध कराये गये प्रश्न पत्र के उत्तर के विकल्पों के कम के आधार पर ही अपनी आपत्तियों दर्ज करा सकता है। परीक्षार्थी पुलिस विभाग की वैबसाईट https://police.rajasthan.gov.in पर दिये गये लिंक से रोल नम्बर एवं एप्लीकेशन आईडी के माध्यम से देय ऑनलाईन शुल्क स्वंय अथवा ई-मित्र कियोस्क पर, जितने प्रश्नों पर आपत्ति करनी है, उनके अनुसार प्रति प्रश्न रूपये 100/- की दर से देय शुल्क का भुगतान करें। भुगतान के लिये सर्विस चार्जेज ई-मित्र द्वारा अलग से वसूल किया जावेगा। शुल्क के अभाव में आपत्तियाँ स्वीकार नही की जावेगी।

फिजिकल के लिए केटेगरी वार कट ऑफ क्या रह सकती है 👇इतने प्रश्न सही हो रहें हैं तो फिजिकल की तैयारी करें शुरू 👇

https://youtu.be/ffhMQJL5rRg?si=Ly1AshR-Zrl8-Qbg

ऑनलाईन आपत्तियों का लिंक केवल दिनांक 21.09.2025 से दिनांक 23.09.2025 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि) तक ही उपलब्ध है, उसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जावेगा। आपत्तियों के लिए पोर्टल पर पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाईन संलग्न करें। अन्य किसी माध्यम से अथवा निर्धारित तिथि के बाद भेजी गयी आपत्तियाँ स्वीकार नही की जायेगी। संदर्भ में पुस्तक का नाम, लेखक / लेखकों के नाम लिखा जाना आवश्यक है। वांछित दस्तावेज संलग्न नही होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नही किया जावेगा। परीक्षार्थी द्वारा आपत्ति शुल्क के पेटे जमा कराई गयी राशि का किसी भी स्थिति में रिफण्ड नही होगा।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट के नियम क्या है👇

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 168 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। वहीं महिला उम्मीदवारों की हाइट 152 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए. साथ ही पुरुष उम्मीदवारों की छाती 81 सेमी से 86 सेमी के बीच होनी चाहिए। फिजिकल टेस्ट नियम के मुताबिक, पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 5 किमी दौड़ लगाना अनिवार्य है। महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 5 किमी का दौड़ लगाना अनिवार्य होगा ।

उपरोक्त कट ऑफ के आस-पास आपके प्रश्न सही हो रहें हैं तो अभी से फिजिकल की तैयारी शुरू करें।

धन्यवाद 🙏 

🖋️आर.के.मीणा




बुधवार, 17 सितंबर 2025

चतुर्थ श्रेणी (ग्रुप D) भर्ती परीक्षा 2025

चतुर्थ श्रेणी (ग्रुप D) भर्ती परीक्षा 2025 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) इन चतुर्थ श्रेणी (ग्रुप D) पदों के लिए राज्य भर में 19 सितंबर और 21 सितंबर, 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान चतुर्थ श्रेणी (ग्रुप D) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक सक्रिय कर दिया है। 53,749 ग्रेड 4 पदों में से 48,199 नॉन-टीएसपी के लिए और 5550 टीएसपी के लिए हैं। इन पदों के लिए सफलतापूर्वक पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-rssb.rajasthan.gov.in पर लिंक पर अपने लॉगिन Password का उपयोग करने के बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी (ग्रुप D) भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार इन्हें ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 19, 20 और 21 सितंबर 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित होगी। इस भर्ती के तहत राजस्थान में 53,749 पद भरे जाएंगे। राजस्थान सरकारी की बहुत बड़ी भर्ती है जिसे लगभग 24 लाख 76 हजार आवदेन फार्म भरे गए है 



एडमिट कार्ड recruitment.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसमें परीक्षा की तारीख, समय और केंद्र की जानकारी होगी।






बुधवार, 3 सितंबर 2025

सूचना सहायक 351 पदों पर पेंडिंग रिजल्ट

 सूचना सहायक (Informatics Assistant) 

सीधी भर्ती - 2023 पेंडिंग रिजल्ट 


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग हेतु सूचना सहायक सीधी भर्ती-2023, गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3062 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 353 कुल 3415 पदों हेतु परीक्षा दिनांक 21.01.2024 को आयोजित की गयी थी। टंकण परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का वरियतानुसार परीक्षा परिणाम दिनांक 20.09.2024 को जारी किया गया था। तत्पश्चात् विभाग द्वारा अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन किया गया है।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन में पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से बोर्ड द्वारा श्रेणीवार वरीयता से रिक्त पदों के विरूद्ध निम्नलिखित रोल नम्बर वाले अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जाता है। इन चयनित अभ्यर्थियों की सूची नियुक्ति हेतु सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को भिजवाई जा रही है। चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन आदेश 13 अगस्त 2025 को जारी हो चुके हैं और लगभग 70 प्रतिशत सूचना सहायकों ने कार्यग्रहण कर लिया है। कार्य ग्रहण करने के लिए पदस्थापन आदेश जारी होने के बाद 30 दिन का समय दिया गया है जो 13 सितंबर को पूरा होगा।  

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा सूचना सहायक भर्ती परीक्षा-2023 हेतु विज्ञापन संख्या 01/2023 में विज्ञापित पदों के विरूद्ध जारी अन्तिम परिणाम (सूची- 01) में चयनित 3064 (2732 गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं 332 अनुसूचित क्षेत्र) अभ्यर्थियों के नाम अभिस्तावित किए गए। 

सूचना सहायक भर्ती कुल 3415 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसमें से 3064 अभ्यर्थियों का पदस्थापन आदेश जार किया जा चूका है । 351 पदों पर रिजल्ट आना बाकी है अब द्वितीय सूची का अभ्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार है।

संभवत सितंबर माह के अन्त तक सूचना सहायक भर्ती का पेंडिंग रिजल्ट जारी हो सकता है।


      धन्यवाद 🙏 

🖋️आर.के.मीणा


क्या आप अपने सालों पुराने बैंक खातों में पैसे रखकर भूल गए हैं? अब आया याद तो निकालें कैसे? RBI ने बताया तरीका

  क्या आप अपने  सालों   पुराने बैंक खातों में पैसे रखकर भूल गए हैं?  अब आया याद तो निकालें कैसे? RBI ने बताया तरीका भा रतीय रिजर्व बैंक के न...