राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती-2025
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती-2025 में 55 जिला/यूनिट के लिए कॉन्स्टेबल सामान्य /चालक/बैण्ड के विज्ञापित 10,000 पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 13 व 14.09.2025 को लिखित परीक्षा आयोजित की जाकर परिणाम दिनांक 14.11.2025 एवं 18.11.2025 को जारी किया गया। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियो की दिनांक 01.12.2025 से 15.12.2025 तक शारीरिक दक्षता/मापतौल परीक्षा (PET/PST) तथा चालक एवं बैण्ड पद के अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) संभाग स्तर पर आयोजित की गई।
अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि 21 जिला/यूनिट कार्यालयों की दिनांक 15.12.2025 को कॉन्स्टेबल भर्ती-2025 के लिए चयन प्रक्रिया पूर्ण की जाकर संबंधित जिला/यूनिट कार्यालयों को परिणाम जारी करने एवं 10 जनवरी, 2026 तक नियुक्ति देने हेतु निर्देशित किया जा चुका है।
लिस मुख्यालय द्वारा कानि. भर्ती 2025 के जिला/यूनिट/ बटालियन और दूरसंचार Result 👇
https://police.rajasthan.gov.in/uploads/PET_PST_CT_Result2025_3be6baad91.html
मुख्यमंत्री रोजगार मेला 18000 नवनियुक्त कार्मिकों नियुक्ति पत्र
दिसंबर माह के अंत तक प्रस्तावित रोजगार मेले के आयोजन में प्रदेश के 18 हजार बेरोजगारों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति से पहले बधाई पत्र मिलने वाले हैं। इसके लिए कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।
रोजगार मेले में सबसे ज्यादा चिकित्सा विभाग के रिक्त पदों पर चयनितो को बधाई पत्र दिए जाएंगे। अकेले चिकित्सा विभाग में ही करीब 8 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति होने की संभावना है। पटवारी के 3200 पद, जेटीए व लेखा सहायक के 2600 पद, लाइब्रेरियन के 600 पद, पशुधन निरीक्षक के 2590 पदों पर चयनितों को बधाई पत्र जारी होंगे।
कॉन्स्टेबल भर्ती-2025 के लिए चयन प्रक्रिया पूर्ण की जाकर संबंधित जिला/यूनिट कार्यालयों को परिणाम जारी करने एवं 10 जनवरी, 2026 तक नियुक्ति देने हेतु निर्देशित किया जा चुका है।
धन्यवाद
R.K.Meena
Youtube - @rkmtechinfo




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें