क्या आप अपने सालों पुराने बैंक खातों में पैसे रखकर भूल गए हैं? अब आया याद तो निकालें कैसे? RBI ने बताया तरीका
भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, अगर किसी बैंक खाते में लगातार 2 साल तक कोई लेनदेन नहीं होता है, तो वह खाता निष्क्रिय (Dormant Account) की कैटेगरी में आ जाता है। वहीं, जिन खातों में 10 साल से अधिक समय तक जमा राशि पर कोई दावा नहीं किया जाता, उस रकम को बैंकों द्वारा आरबीआई के डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस (DEA) फंड में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
अपने भुले हुए या बन्द 10 वर्ष से अधिक पुराने बैंक खाते से पैसे कैसे निकालें 👇
पुराने बैंक खातों में पैसे रखकर भूल गए हैं? अब आया याद तो निकालें कैसे? RBI इसे वापस पाने में आपकी मदद कर सकता है ।
यदि आपका या आपके परिवार के किसी भी सदस्य का कोई बैंक खाता 10 वर्षों से अधिक समय से निष्क्रिय है, तो उसमें मौजूद धनराशि आरबीआई के जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता (DEA) निधि में हो सकती है — लेकिन आप अभी भी उस पर दावा कर सकते हैं।
आपके नाम पर Unclaimed Deposit का पता केसे लगाये
RBI के UDGAM पोर्टल की मदद से बेहद आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कोई Unclaimed Deposit है या नहीं। इसके लिए पोर्टल पर जाकर अपना नाम, बैंक का नाम, पैन नंबर या जन्मतिथि जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होती है। कुछ ही मिनटों में आप यह देख सकते हैं कि किसी बैंक में आपके नाम से बिना क्लेम की गई जमा राशि मौजूद है या नहीं, जिससे पुराने या भूले हुए खातों का पैसा ढूंढना और वापस पाना आसान हो जाता है।
✅ अपने बैंक की किसी भी शाखा में जाएं
✅ केवाईसी दस्तावेज़ (आधार, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) प्रस्तुत करें
✅ अपना पैसा (ब्याज सहित, यदि लागू हो) वापस पाएं
🏦 दावा न की गई जमाराशियों के लिए विशेष शिविर: अक्तूबर–दिसंबर 2025
आपका किस शहर में खाता चल रहा था, वो भी भूल गए हैं तो भी हैरान-परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. एक आसान और सीधी तरीका अपनाएं - अपने दबे और भूले हुए खजाने के लिए आरबीआई के UDGAM Portal पर जाएं: https://udgam.rbi.org.in. पर क्लिक करें. बता दें कि यह 30 बैंकों के पुराने और अनक्लेम्ड पैसे की जानकारी को एक ही प्लेटफॉर्म पर देता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें