बुधवार, 3 सितंबर 2025

सूचना सहायक 351 पदों पर पेंडिंग रिजल्ट

 सूचना सहायक (Informatics Assistant) 

सीधी भर्ती - 2023 पेंडिंग रिजल्ट 


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग हेतु सूचना सहायक सीधी भर्ती-2023, गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3062 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 353 कुल 3415 पदों हेतु परीक्षा दिनांक 21.01.2024 को आयोजित की गयी थी। टंकण परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का वरियतानुसार परीक्षा परिणाम दिनांक 20.09.2024 को जारी किया गया था। तत्पश्चात् विभाग द्वारा अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन किया गया है।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन में पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से बोर्ड द्वारा श्रेणीवार वरीयता से रिक्त पदों के विरूद्ध निम्नलिखित रोल नम्बर वाले अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जाता है। इन चयनित अभ्यर्थियों की सूची नियुक्ति हेतु सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को भिजवाई जा रही है। चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन आदेश 13 अगस्त 2025 को जारी हो चुके हैं और लगभग 70 प्रतिशत सूचना सहायकों ने कार्यग्रहण कर लिया है। कार्य ग्रहण करने के लिए पदस्थापन आदेश जारी होने के बाद 30 दिन का समय दिया गया है जो 13 सितंबर को पूरा होगा।  

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा सूचना सहायक भर्ती परीक्षा-2023 हेतु विज्ञापन संख्या 01/2023 में विज्ञापित पदों के विरूद्ध जारी अन्तिम परिणाम (सूची- 01) में चयनित 3064 (2732 गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं 332 अनुसूचित क्षेत्र) अभ्यर्थियों के नाम अभिस्तावित किए गए। 

सूचना सहायक भर्ती कुल 3415 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसमें से 3064 अभ्यर्थियों का पदस्थापन आदेश जार किया जा चूका है । 351 पदों पर रिजल्ट आना बाकी है अब द्वितीय सूची का अभ्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार है।

संभवत सितंबर माह के अन्त तक सूचना सहायक भर्ती का पेंडिंग रिजल्ट जारी हो सकता है।


      धन्यवाद 🙏 

🖋️आर.के.मीणा


1 टिप्पणी:

क्या आप अपने सालों पुराने बैंक खातों में पैसे रखकर भूल गए हैं? अब आया याद तो निकालें कैसे? RBI ने बताया तरीका

  क्या आप अपने  सालों   पुराने बैंक खातों में पैसे रखकर भूल गए हैं?  अब आया याद तो निकालें कैसे? RBI ने बताया तरीका भा रतीय रिजर्व बैंक के न...