राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2025 (Patwari Bharit Result 2025)
RSSB पटवारी रिजल्ट 2025:-
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 3 दिसंबर 2025 को राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट, मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ देख सकते हैं। पटवारी भर्ती के अगले चरण के लिए कुल 58,981 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
RSSB ने पटवारी लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जाँच हेतु 2 गुणा अभ्यर्थियों को पूर्णतया अस्थाई सूचि और कट-ऑफ जारी की गई है। रिजल्ट के साथ-साथ बोर्ड ने कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट भी अपलोड की है।
उम्मीदवार रिजल्ट RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं।
राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2025:-
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
पटवार सीधी भर्ती 2025 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का वरीयतानुसार परिणाम
बोर्ड द्वारा, राजस्व मण्डल, अजमेर के लिये राजस्थान राजस्व (भू-प्रबन्ध एवं उपनिवेशन) अधीनस्थ सेवा नियम, 2019 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2014 (यथा संशोधित) के तहत जारी विज्ञापन संख्या 02/2025 दिनांक 20.02.2025 तथा संशोधन दिनांक 20.06.2025 द्वारा पटवार पद हेतु गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 3183 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 522 कुल 3705 विज्ञापित पदों के लिए परीक्षा का आयोजन दिनांक 17.08.2025 (Morning & Evening Shift) में किया गया था।
पटवार सीधी भर्ती 2025 अधिक जानकारी हेतु ये विडियो देखे 👇
https://youtu.be/FJlNsVQolPw?si=ss_xtGj93TLert1p
इसी क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन फार्म में दर्ज सूचनाओं एवं मुख्य परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की वरीयता सूची तैयार की गई है। उर्तीण अभ्यर्थियो में से प्रवर्गानुसार विज्ञाप्ति पदों के 02 गुणा अभ्यर्थियो को पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु विचारित (Shortlist) करने पर कट ऑफ मार्क्स निम्नानुसार होगें-
सह परिनिरीक्षा फार्म (Scrutiny Form):_
वरीयतानुसार परिणाम में जारी 02 गुणा कट ऑफ मार्क्स तक के अभ्यर्थियो हेतु दस्तावेज सत्यापन के लिये ऑनलाईन विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा फार्म (Scrutiny Form) भरने हेतु पोर्टल दिनांक 04.12.2025 से दिनांक 06.12.2025 तक खुला रहेगा। विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन के दौरान ऑफलाईन विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा फार्म (Scrutiny Form) भी स्वीकार्य किये जायेंगे।
किसी भी अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में गलत सूचना प्रस्तुत करने व परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग / उपभोग करने की जानकारी मिलने पर किसी भी समय उक्तानुसार जारी वरीयतानुसार परिणाम से बाहर किया जा सकेगा।
अभ्यर्थियो दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जाँच :-
सह परिनिरीक्षा फार्म (Scrutiny Form) भरने के पश्चात राजव विभाग द्वारा 02 गुणा अभ्यर्थियो दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जाँच करावाये जायेगे ।
दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जाँच अधिक जानकारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की वेबसाईट https://rssb.rajasthan.gov.in पर विस्तृत दिशा निर्देश, पात्रता जाँच के समय प्रस्तुत किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेज की उपलब्ध है। सभी नियमित रूप से rssb वेबसाईट https://rssb.rajasthan.gov.in को देखते रहे ।
🖋️आर.के.मीणा





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें