राजस्थान वन विभाग भर्ती 2026
👉 वनपाल भर्ती : योग्यता 12वी पास + CET 10+2 पास
💻 वनपाल भर्ती का नोटिफिकेशन ओर ऑनलाइन आवेदन जनवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू होंगे (पदों की संख्या 259)
👉वनरक्षक भर्ती : योग्यता - 10वी पास (CET अनिवार्य नहीं है) : पदों की संख्या 483
👉 सर्वेयर :
पदों की संख्या 43
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर : वन विभाग के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती -2025
बोर्ड द्वारा वन विभाग राजस्थान के लिये राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा नियम, 2015 यथासंशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2014 के अन्तर्गत वनपाल के पदों पर समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर)- 2024 में योग्य घोषित अभ्यर्थियों से एवं वनरक्षक, सर्वेयर के पदों पर भर्ती हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रपत्र में विज्ञापन में वर्णित शर्तों एवं निर्बन्धनों के अध्याधीन समस्त अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online Application Form) आमंत्रित किये जाने हैं:-
शैक्षणिक योग्यताः-
1. वनपाल के लिए:-
(1) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी (10+2) या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित परीक्षा उत्तीर्ण
(ii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
ii. वनरक्षक के लिएः-
(1) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक (10) या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण
(ii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
iii. सर्वेयर के लिएः-
(1) Senior Secondary (10+2) of a recognized Board with ITI Certificate in Civil Survey or Diploma
in Civil Engineering from a recognized institution.
(ii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
ऑनलाईन आवेदन व पंजीयन शुल्क भरने की अवधि - ऑनलाईन आवेदन पत्र एवं पंजीयन शुल्क के संबंध में विस्तृतविज्ञापन में अलग से बोर्ड द्वारा जारी की जावेगी।
परीक्षा आयोजन :बोर्ड द्वारा उक्त पदों पर भर्ती परीक्षा के संबंध में सूचना अलग से जारी की जावेगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा वर्ष 2025 में बंपर भर्तियों के नोटिफिकेशन 👇👇
https://youtu.be/KoWANh1iyM4?si=zAV4AoGlXe4TO-nG
अन्य बिन्दु व सूचना पंजीयन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, पदों का वर्गीकरण, आयु में छूट के प्रावधान, परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यकम इत्यादि की सूचना विस्तृत विज्ञापन में बोर्ड की वेबसाईट rssb.rajasthan.gov.in पर अलग से जारी की जावेगी। इस परीक्षा के संबंध में समय-समय पर जारी सूचनाओं को बोर्ड की उपरोक्त वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन /सूचना हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर, दुर्गापुरा, जयपुर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष नं. 0141-2722520 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसलिए नियमित रूप से बोर्ड की वैबसाइट चैक करें।
राजस्थान की समस्त सरकारी भर्तियों के संबंध में महत्वपूर्ण अपडेट हेतु हमारे साथ जुड़े रहे।
धन्यवाद
🖋️ आर.के.मीणा


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें