गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

Librarian Grade-3rd Direct Recruitment Exam 2024 Document verification


पुस्ताकालयध्यक्ष ग्रेड-गा सीधी भर्ती परीक्षा 2024

(Librarian Grade-3rd Direct Recruitment Exam 2024  Document verification )

अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन 


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेडा सीधी भर्ती 2024 हेतु जारी विज्ञापन क्रमांक प.14 (146) आरएसएसबी / अर्थना / मा.शि./पु.अ. ग्रेड-III/2024 दिनांक 11.12. 2024, संशोधित विज्ञप्ति दि. 23.04.2025 एवं संशोधित विज्ञप्ति दि. 28.11.2025 के अन्तर्गत विज्ञापित पदों के विरूद्ध पात्रता जाँच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु जारी विचारित सूची में 1294 अभ्यर्थियों को पूर्णतया अस्थाई रूप सम्मिलित कर दिनांक 02.12.2025 को विचारित सूची जारी की गई है। 

सभी 1294 अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की वेबसाईट https://rssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते है । 

सह परिनिरीक्षा फार्म (Scrutiny Form):_

वरीयतानुसार परिणाम में जारी 02 गुणा कट ऑफ मार्क्स तक के अभ्यर्थियो हेतु दस्तावेज सत्यापन के लिये ऑनलाईन विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा फार्म (Scrutiny Form) भरने हेतु पोर्टल दिनांक 03.12.2025 से दिनांक 05.12.2025 तक खुला रहेगा। विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन के दौरान ऑफलाईन विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा फार्म (Scrutiny Form) भी स्वीकार्य किये जायेंगे।

https://youtu.be/6KUdaGdLEgU?si=YrnhhW937Y4cXtRi



दस्तावेज सत्यापन:-

विचारित सूची में सम्मिलित 1294 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जाँच कार्यलय निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान बीकानेर (लक्ष्मी निवास पैलेस रोड़) में दिनांक 06.12.2025 से दिनांक 07.12.2025 तक किया जाएगा। विचारित सूची के अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जॉच हेतु समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित सत्यापन की तिथि को अनिवार्य रूप से व्यक्तिशः उपस्थित होंगे। निर्धारित दस्तावेजों को प्रस्तुत नहीं करने पर अभ्यर्थी को अपात्र  घोषित कर दिया जायेगा।

विस्तृत दिशा निर्देश:-

दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जॉच की समस्त जानकारी की लिए विभागीय वेबसाईट https://education.rajasthan.gov.in/secondary एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की वेबसाईट https://rssb.rajasthan.gov.in पर विस्तृत दिशा निर्देश, पात्रता जाँच के समय प्रस्तुत किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेज एवं अभ्यर्थीवार काउंसलिग कार्यक्रम उपलब्ध है। निर्धारित तिथि को अनुपस्थित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का पृथक से कोई अवसर नहीं दिया जावेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अभ्यर्थी की होगी।

सभी अभ्यर्थी  तय समय सीमा तक सह परिनिरीक्षा फार्म (Scrutiny Form) भरे सभी दस्तावेजो तैयार करे और स्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जॉच  कराए ।

🖋️आर.के.मीणा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क्या आप अपने सालों पुराने बैंक खातों में पैसे रखकर भूल गए हैं? अब आया याद तो निकालें कैसे? RBI ने बताया तरीका

  क्या आप अपने  सालों   पुराने बैंक खातों में पैसे रखकर भूल गए हैं?  अब आया याद तो निकालें कैसे? RBI ने बताया तरीका भा रतीय रिजर्व बैंक के न...