मंगलवार, 6 मई 2025

पशु परिचर भर्ती 2023 1 गुणा लिस्ट | Pashu Parichar 1 Guna List

 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन विस्तृत आवेदन सह स्क्रूटिनी फॉर्म भरने की प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 से 18 अप्रैल 2025 तक शुरू की जाएगी। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर स्क्रूटिनी फॉर्म भरने के बाद अब पशुपालन विभाग दुवारा किया जा रहा है । इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) की प्रक्रिया 21 अप्रैल से 15 मई 2025 तक चलेगी। यह सत्यापन पशुधन परिसर, गांधी नगर मोड़, टोंक रोड, जयपुर में निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेज़ों के साथ निर्धारित तारीख पर समय से पहुंचना होगा।

पशु परिचर भर्ती 2023 1 गुणा लिस्ट में अपना नाम चेक करे -

NON TSP 

Check Animal Attendant Expected final NON TSP 1x Merit List Dashboard 👇






बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा में ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरता या दस्तावेज सत्यापन में शामिल नहीं होता, तो उसकी उम्मीदवारी स्वतः निरस्त कर दी जाएगी। इसलिए सभी चयनित अभ्यर्थी समय पर प्रक्रिया पूरी करें और अपने दस्तावेजों को पहले से तैयार रखें।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान, अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षणिक योग्यताओं, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण, निवास प्रमाण, और अन्य जरूरी दस्तावेजों की मूल एवं स्व-प्रमाणित प्रतियां प्रस्तुत करनी होंगी। सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया जाएगा।

TSP 

Check Animal Attendant Expected final TSP 1x Merit List Dashboard 👇





पात्रता जांच और दस्तावेज़ सत्यापन का कार्यक्रम

  • तारीख: 21.04.2025 से 15.05.2025
  • समय: प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे
  • स्थान: पशुधन परिसर, गांधी नगर मोड़, टोंक रोड, जयपुर
नमस्कार दोस्तों 🙏
राजस्थान की समस्त भर्तीयो की सम्पूर्ण सटीक, नवीनतम एवं ताजा जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े 👇 ओरिजिनल लिंक से ही जोइन करें 👇 Join Now 👇👇 Teligram Channel Join 👇 https://t.me/rkmjobsinfo Teligram Group -  https://t.me/+9Vl5qMfmPlA0YzQ1 WhatsApp Channel - https://whatsapp.com/channel/0029Vaiz... YouTube Channel -        / @rkmtechinfo     दोस्तों सभी सम्पूर्ण एवं सटीक अपडेट के हमारे YouTube चैनल    / @rkmtechinfo   को लाइक करें और स्क्राइब करें और अपने दोस्तों के शेयर करें । अधिक जानकारी के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट का अवलोकन आवश्यक रूप से करें। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🖋️RKM 💻RKMTECHINFO💻,

2 टिप्‍पणियां:

क्या आप अपने सालों पुराने बैंक खातों में पैसे रखकर भूल गए हैं? अब आया याद तो निकालें कैसे? RBI ने बताया तरीका

  क्या आप अपने  सालों   पुराने बैंक खातों में पैसे रखकर भूल गए हैं?  अब आया याद तो निकालें कैसे? RBI ने बताया तरीका भा रतीय रिजर्व बैंक के न...