राजस्थान सहित देश के 12 राज्यों में मंगलवार यानी 4 नवंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि यह प्रक्रिया 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगी, जो मतदाता सूची को सटीक बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
देश के सभी नये पुराने मतदाताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फार्म भरना जरूरी है। ऑफलाइन फॉर्म आपके बूथ लेवल अधिकारी (BLO) द्वारा दिया जाएगा जिसको वापस भरकर अपने बीएलओ को सबमिट करवाना होगा। यह निर्वाचन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से भी आनलाइन SIR फार्म भर सकते हैं।
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फार्म भरने का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:-
https://youtu.be/hut2t-JEu2o?si=mmQCbnwp8N2dTclh
मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने वॉलंटियर और हेल्प डेस्क सिस्टम भी बनाया है ताकि किसी को जानकारी या फॉर्म भरने में दिक्कत न हो. साथ ही मतदाता सूची और संबंधित जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in या राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट election.rajasthan.gov.in पर भी देखी जा सकती है।






