राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती-2025
कॉन्स्टेबल भर्ती-2025 की दिनांक 13 व 14.09.2025 को सम्पन्न हुई लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी पुलिस विभाग की वैबसाईट पर दिनांक 17.09.2025 से दिनांक 19.09.2025 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि) तक अपलोड कराई गई है जिसका लिंक https://police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं।
अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के दौरान उपलब्ध कराये गये प्रश्न पत्र के उत्तर के विकल्पों के कम के आधार पर ही अपनी आपत्तियों दर्ज करा सकता है। परीक्षार्थी पुलिस विभाग की वैबसाईट https://police.rajasthan.gov.in पर दिये गये लिंक से रोल नम्बर एवं एप्लीकेशन आईडी के माध्यम से देय ऑनलाईन शुल्क स्वंय अथवा ई-मित्र कियोस्क पर, जितने प्रश्नों पर आपत्ति करनी है, उनके अनुसार प्रति प्रश्न रूपये 100/- की दर से देय शुल्क का भुगतान करें। भुगतान के लिये सर्विस चार्जेज ई-मित्र द्वारा अलग से वसूल किया जावेगा। शुल्क के अभाव में आपत्तियाँ स्वीकार नही की जावेगी।
फिजिकल के लिए केटेगरी वार कट ऑफ क्या रह सकती है 👇इतने प्रश्न सही हो रहें हैं तो फिजिकल की तैयारी करें शुरू 👇
https://youtu.be/ffhMQJL5rRg?si=Ly1AshR-Zrl8-Qbg
ऑनलाईन आपत्तियों का लिंक केवल दिनांक 21.09.2025 से दिनांक 23.09.2025 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि) तक ही उपलब्ध है, उसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जावेगा। आपत्तियों के लिए पोर्टल पर पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाईन संलग्न करें। अन्य किसी माध्यम से अथवा निर्धारित तिथि के बाद भेजी गयी आपत्तियाँ स्वीकार नही की जायेगी। संदर्भ में पुस्तक का नाम, लेखक / लेखकों के नाम लिखा जाना आवश्यक है। वांछित दस्तावेज संलग्न नही होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नही किया जावेगा। परीक्षार्थी द्वारा आपत्ति शुल्क के पेटे जमा कराई गयी राशि का किसी भी स्थिति में रिफण्ड नही होगा।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट के नियम क्या है👇
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 168 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। वहीं महिला उम्मीदवारों की हाइट 152 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए. साथ ही पुरुष उम्मीदवारों की छाती 81 सेमी से 86 सेमी के बीच होनी चाहिए। फिजिकल टेस्ट नियम के मुताबिक, पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 5 किमी दौड़ लगाना अनिवार्य है। महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 5 किमी का दौड़ लगाना अनिवार्य होगा ।
उपरोक्त कट ऑफ के आस-पास आपके प्रश्न सही हो रहें हैं तो अभी से फिजिकल की तैयारी शुरू करें।
धन्यवाद 🙏
🖋️आर.के.मीणा






