मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

राजस्थान पुलिस कानि. भर्ती 2025 स्वास्थ्य परीक्षण एवम् दस्तावेज सत्यापन / Rajasthan police Medical and Document verification

 राजस्थान पुलिस कानि. भर्ती 2025

स्वास्थ्य परीक्षण एवम् दस्तावेज सत्यापन / Rajasthan police Medical and Document verification


स्वास्थ्य परीक्षण एवम् दस्तावेज सत्यापन

 

पुलिस मुख्यालय द्वारा कानि. भर्ती 2025 की विज्ञप्ति कमांक 1360 दिनांक 09.04.2025, 1535 दिनांक 26.04.2025 एवं 1762 दिनांक 12.05.2025 के अनुसार जिला/यूनिट/ बटालियन और दूरसंचार कॉन्स्टेबल पद पर शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर चयनित अभ्यार्थियों का परिणाम राजस्थान पुलिस की वेब साईट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय व रिजर्व पुलिस लाईन, के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है। परीक्षा परिणाम प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है, फिर भी इस कार्यालय की सूचना को अधिकृत माना जावें।

Rajasthan Police Final Result 2025 | दस्तावेज कौनसे चाहिए? | Medical & Document Verification Process👇👇

https://youtu.be/QVlgMn9dNrs?si=idfgiF6YxVFWzpOF

कॉन्स्टेबल सामान्य पद हेतु चयनित समस्त अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त पदों पर नियुक्ति से पूर्व की समस्त औपचारिकताएं यथा स्वास्थ्य परीक्षण, चरित्र सत्यापन, शैक्षणिक / जाति एंव विशेष योग्यता प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु कॉन्स्टेबल भर्ती-2025 के संबंध में पुलिस मुख्यालय की प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या 1360 दिनांक 09.04.2025 के बिन्दु संख्या 16 में वर्णितानुसार समस्त मूल प्रमाण-पत्र व मय एक-एक स्वय द्वारा प्रमाणित फोटो प्रति, लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल हेतु जारी प्रवेश पत्र, वैध फोटो पहचान पत्र एवं          10 पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटो के साथ निर्धारित दिनांक ....... का प्रातः 09:00 बजे रिजर्व पुलिस लाईन ....... में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। इस संबंध में किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य किसी प्रकार का मानदेय देय नहीं होगा।

स्वास्थ्य परीक्षण एवम् दस्तावेज सत्यापन कब, कहा और कैसे होगा 👇

https://youtu.be/yo7x5CWyLtI?si=ql2WPkNQYUZcOqxn

16. प्रमाण-पत्र एवं चरित्र सत्यापन-

अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के समय निम्नांकित मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी स्व-प्रमाणित (Self attested) एक प्रतिलिपि प्रस्तुत करने होंगे :-

I. शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र। (10वीं/12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र, स्नातक/ स्नातकोत्तर मार्कशीट और डिग्री, CET स्कोरकार्ड )

II. आयु प्रमाण-पत्र (यदि शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र में आयु अंकित नहीं है तो)

III. अभ्यर्थी यदि अनुसूचित जाति/जनजाति/ पिछडा वर्ग/अति पिछडा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से सम्बन्धित है तो प्रथम श्रेणी दण्डनायक या समकक्ष अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी किया गया जाति प्रमाण-पत्र।

IV. कार्मिक विभाग की अधिसूचना कमांक एफ. 7 (1) कार्मिक/क-2/2019 दिनांक 20.10.2019 के कम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक आवेदन वर्ष से पूर्व के वित्तीय वर्ष (अर्थात 2024-25) की आय के आधार पर ऑनलाईन जारी आर्थिक पिछडा वर्ग का प्रमाण पत्र।

V. आवेदक यदि राजकीय कर्मचारी है तो राजकीय कर्मचारी होने का प्रमाण-पत्र एवं नियोक्ता / विभागाध्यक्ष द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र।

VL. आवेदक यदि कर्तव्य का पालन करते हुए मारे गये मृतक पुलिस अधिकारी / कर्मचारी का आश्रित है तो उसकी सन्तान होने का प्रमाण-पत्र।

VII. अंतिम शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने वाली संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा जारी किया हुआ चरित्र प्रमाण-पत्र एवं दो स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों (रिश्तेदारों के अतिरिक्त) द्वारा जारी किये गये चरित्र प्रमाण-पत्र जो 6 माह से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए।

VIII. भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में एनओसी/ डिस्चार्ज प्रमाण पत्र/ पेंशनर प्रमाण पत्र।

IX. टीएसपी / सहरिया क्षेत्र से सम्बन्धित प्रमाण पत्र।

X. आवेदक से सम्बन्धित सूचना के लिए विभाग द्वारा चयन उपरान्त निर्धारित आवेदन पत्र भरवाया जायेगा जिसमें चिपकाने के लिए स्वयं के 10 पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटो

 XI. विधवा के मामले में उसे अपने पति की मृत्यु का सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। विछिन्न विवाह के मामले में उसे विवाह विच्छेद का दस्तावेजी सबूत (डिकी आदेश) प्रस्तुत करना होगा।

XII. कॉन्स्टेबल डाईवर हेतु स्थाई ड्राईविंग लाईसेंस (LMV/HMV both) जो कि दिनांक 01.01.2026 को कम से कम एक वर्ष पूर्व का जारी हो, की मूल प्रति।

XIII. एनसीसी, होमगार्ड एवं पुलिस से सम्बन्धित विषयों में डिप्लोमा / उपाधि प्राप्त करने के प्रमाण पत्र।

 

XIV. राज्य सरकार के परिपत्र क्रमांकः प.6 (19) गृह-13/2006 दिनांक 22.05.2006 के अनुसार राजकीय सेवा में नियुक्ति हेतु विवाह पंजियन कराया जाना अनिवार्य किया गया है। तत्संबंधी प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

चयन सूची पर लिये गए अभ्यर्थियों के आयु, शिक्षा एवं वर्ग, चालक लाईसेंस एवं विशेष योग्यता इत्यादि से सम्बन्धित प्रमाण पत्रों की जाँच कराई जाएगी तथा वेरीफिकेशन रोल भरवाया जाकर चरित्र सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन के उपरान्त उपयुक्त पाये जाने वाले अभ्यर्थी को ही नियमानुसार नियुक्ति हेतु पात्र माना जावेगा।

 

स्वास्थ्य परीक्षण-

चयन सूची की घोषणा के बाद आवेदकों का राजकीय मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा, जिसमें उपयुक्त पाये गये अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति हेतु पात्र माना जाएगा। आवेदक जो अस्थाई रूप से अयोग्य पाये जाते है और जिनके दोष को चिकित्साधिकारी की राय के अनुसार 6 माह के भीतर ठीक किया जा सकता है, उक्त अवधि के बाद नियुक्ति के लिए पात्र होंगे, बशर्ते कि वे मेडिकल बोर्ड द्वारा फिट पाये जाते है। आवेदक

जो निर्धारित समय के भीतर पुनः परीक्षण के बाद भी स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निर्धारित मानकों को पूरा करने में विफल रहते है, उन्हें नियुक्ति के लिये चिकित्सकीय रूप से अयोग्य घोषित किया जायेगा और उनकी पात्रता रद्द कर दी जायेगी।

अपील-उक्त चिकित्सीय परीक्षण में अनुपयुक्त पाये जाने वाले अभ्यर्थियों द्वारा अपील करने पर द्वितीय मेडिकल बोर्ड गठित कर चिकित्सीय परीक्षण कराया जायेगा। पुनः स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना अभ्यर्थी का अधिकार नहीं है। परन्तु स्वास्थ्य परीक्षण की अयोग्यता की स्थिति में प्रथम बोर्ड द्वारा किये गये स्वास्थ्य परीक्षण की दिनांक से एक माह के भीतर दस्तावेजी सबूत के साथ अपील करने पर विभाग विचार कर सकता है।

राजस्थान पुलिस मेडिकल टेस्ट कैसे होता और क्या क्या ध्यान रखना है ये विडियो जरुर देखे 👇

 https://www.youtube.com/watch?v=YNPozR-A8OM

 



   चिकित्सकीय मापदण्ड:-

1. कार्मिक विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देश कमांक एफ.2 (1) कार्मिक /क-2/2016 दिनांक 13.03.2020 के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम निकट दृष्टि J1 (बेहतर ऑख) और J2 (बदतर ऑख) होनी चाहिए। चश्मा पहनने जैसे सुधार के साथ या बिना सुधार के दोनों आंखों की न्यूनतम दृष्टि 6X6 (बेहतर ऑख) तथा 6X9 (बदतर ऑख) होना अनिवार्य है।

2. अभ्यर्थी मानसिक रूप से जागरूक, सुदृढ स्वास्थ्य वाला एवं सभी शारीरिक विकारों, दोषों, रोगों से मुक्त होना चाहिए। अभ्यर्थी मानसिक रूग्णता से ग्रस्त नहीं होना चाहिए।

3. अभ्यर्थी के घुटने आपस में टकराने (knock-knee), नसें फूली हुई होना (varicose veins), भेंगापन (squint), रतौंधी (night blindness), रंग दृष्टि दोष (colour blindness) हकलाकर बोलना (stammering), पैर समतल (flat foot) हरनिया (Hernia) शल्य प्रोबलम (surgical problems)-या अन्य कोई विकृति/अंग-भंग जो कर्त्तव्य पालन में बाधक हो (any other deformity) नहीं होनी चाहिए।

 

धन्यवाद

R.K.Meena

Youtube - @rkmtechinfo

शनिवार, 13 दिसंबर 2025

राजस्थान वन विभाग भर्ती 2026

राजस्थान वन विभाग भर्ती  2026


👉 वनपाल भर्ती : योग्यता 12वी पास + CET 10+2 पास

 💻 वनपाल भर्ती का नोटिफिकेशन ओर ऑनलाइन आवेदन जनवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू होंगे (पदों की संख्या 259)

👉वनरक्षक भर्ती : योग्यता - 10वी पास (CET अनिवार्य नहीं है) : पदों की संख्या 483

👉 सर्वेयर :

पदों की संख्या 43


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर : वन विभाग के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती -2025

बोर्ड द्वारा वन विभाग राजस्थान के लिये राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा नियम, 2015 यथासंशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2014 के अन्तर्गत वनपाल के पदों पर समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर)- 2024 में योग्य घोषित अभ्यर्थियों से एवं वनरक्षक, सर्वेयर के पदों पर भर्ती हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रपत्र में विज्ञापन में वर्णित शर्तों एवं निर्बन्धनों के अध्याधीन समस्त अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online Application Form) आमंत्रित किये जाने हैं:-

शैक्षणिक योग्यताः-


1. वनपाल के लिए:-


(1) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी (10+2) या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित परीक्षा उत्तीर्ण


(ii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।


ii. वनरक्षक के लिएः-


(1) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक (10) या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण


(ii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।


iii. सर्वेयर के लिएः-


(1) Senior Secondary (10+2) of a recognized Board with ITI Certificate in Civil Survey or Diploma


in Civil Engineering from a recognized institution.


(ii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।


ऑनलाईन आवेदन व पंजीयन शुल्क भरने की अवधि - ऑनलाईन आवेदन पत्र एवं पंजीयन शुल्क के संबंध में  विस्तृतविज्ञापन में अलग से बोर्ड द्वारा जारी की जावेगी।


परीक्षा आयोजन :बोर्ड द्वारा उक्त पदों पर भर्ती परीक्षा के संबंध में सूचना अलग से जारी की जावेगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा वर्ष 2025 में बंपर भर्तियों के नोटिफिकेशन 👇👇

https://youtu.be/KoWANh1iyM4?si=zAV4AoGlXe4TO-nG




अन्य बिन्दु व सूचना पंजीयन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, पदों का वर्गीकरण, आयु में छूट के प्रावधान, परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यकम इत्यादि की सूचना विस्तृत विज्ञापन में बोर्ड की वेबसाईट rssb.rajasthan.gov.in पर अलग से जारी की जावेगी। इस परीक्षा के संबंध में समय-समय पर जारी सूचनाओं को बोर्ड की उपरोक्त वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन /सूचना हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर, दुर्गापुरा, जयपुर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष नं. 0141-2722520 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसलिए नियमित रूप से बोर्ड की वैबसाइट चैक करें।

राजस्थान की समस्त सरकारी भर्तियों के संबंध में महत्वपूर्ण अपडेट हेतु हमारे साथ जुड़े रहे।

धन्यवाद 

🖋️ आर.के.मीणा

गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2025 | Patwari Bharit Result 2025

राजस्थान पटवारी भर्ती  परीक्षा रिजल्ट 2025 (Patwari Bharit Result 2025)


RSSB पटवारी रिजल्ट 2025:-

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा  3 दिसंबर 2025 को राजस्थान पटवारी भर्ती  परीक्षा रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट, मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ देख सकते हैं। पटवारी भर्ती के अगले चरण के लिए कुल 58,981 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। 

RSSB ने पटवारी लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जाँच हेतु  2 गुणा अभ्यर्थियों को पूर्णतया अस्थाई सूचि और कट-ऑफ जारी की गई है। रिजल्ट के साथ-साथ बोर्ड ने कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट भी अपलोड की है। 

उम्मीदवार रिजल्ट RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर  अपना नाम चेक कर सकते हैं। 

राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2025:-

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।



पटवार सीधी भर्ती 2025 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का वरीयतानुसार परिणाम

बोर्ड द्वारा, राजस्व मण्डल, अजमेर के लिये राजस्थान राजस्व (भू-प्रबन्ध एवं उपनिवेशन) अधीनस्थ सेवा नियम, 2019 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2014 (यथा संशोधित) के तहत जारी विज्ञापन संख्या 02/2025 दिनांक 20.02.2025 तथा संशोधन दिनांक 20.06.2025 द्वारा पटवार पद हेतु गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 3183 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 522 कुल 3705 विज्ञापित पदों के लिए परीक्षा का आयोजन दिनांक 17.08.2025 (Morning & Evening Shift) में किया गया था।

पटवार सीधी भर्ती 2025 अधिक जानकारी हेतु ये विडियो देखे 👇

https://youtu.be/FJlNsVQolPw?si=ss_xtGj93TLert1p



इसी क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन फार्म में दर्ज सूचनाओं एवं मुख्य परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की वरीयता सूची तैयार की गई है। उर्तीण अभ्यर्थियो में से प्रवर्गानुसार विज्ञाप्ति पदों के 02 गुणा अभ्यर्थियो को पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु विचारित (Shortlist) करने पर कट ऑफ मार्क्स निम्नानुसार होगें-



सह परिनिरीक्षा फार्म (Scrutiny Form):_

वरीयतानुसार परिणाम में जारी 02 गुणा कट ऑफ मार्क्स तक के अभ्यर्थियो हेतु दस्तावेज सत्यापन के लिये ऑनलाईन विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा फार्म (Scrutiny Form) भरने हेतु पोर्टल दिनांक 04.12.2025 से दिनांक 06.12.2025 तक खुला रहेगा। विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन के दौरान ऑफलाईन विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा फार्म (Scrutiny Form) भी स्वीकार्य किये जायेंगे।

किसी भी अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में गलत सूचना प्रस्तुत करने व परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग / उपभोग करने की जानकारी मिलने पर किसी भी समय उक्तानुसार जारी वरीयतानुसार परिणाम से बाहर किया जा सकेगा।

अभ्यर्थियो दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जाँच :-

सह परिनिरीक्षा फार्म (Scrutiny Form) भरने के पश्चात राजव विभाग द्वारा 02 गुणा अभ्यर्थियो दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जाँच करावाये जायेगे 

दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जाँच अधिक जानकारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की वेबसाईट https://rssb.rajasthan.gov.in पर विस्तृत दिशा निर्देश, पात्रता जाँच के समय प्रस्तुत किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेज की  उपलब्ध है। सभी नियमित रूप से rssb वेबसाईट https://rssb.rajasthan.gov.in को देखते रहे 

🖋️आर.के.मीणा

Librarian Grade-3rd Direct Recruitment Exam 2024 Document verification


पुस्ताकालयध्यक्ष ग्रेड-गा सीधी भर्ती परीक्षा 2024

(Librarian Grade-3rd Direct Recruitment Exam 2024  Document verification )

अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन 


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेडा सीधी भर्ती 2024 हेतु जारी विज्ञापन क्रमांक प.14 (146) आरएसएसबी / अर्थना / मा.शि./पु.अ. ग्रेड-III/2024 दिनांक 11.12. 2024, संशोधित विज्ञप्ति दि. 23.04.2025 एवं संशोधित विज्ञप्ति दि. 28.11.2025 के अन्तर्गत विज्ञापित पदों के विरूद्ध पात्रता जाँच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु जारी विचारित सूची में 1294 अभ्यर्थियों को पूर्णतया अस्थाई रूप सम्मिलित कर दिनांक 02.12.2025 को विचारित सूची जारी की गई है। 

सभी 1294 अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की वेबसाईट https://rssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते है । 

सह परिनिरीक्षा फार्म (Scrutiny Form):_

वरीयतानुसार परिणाम में जारी 02 गुणा कट ऑफ मार्क्स तक के अभ्यर्थियो हेतु दस्तावेज सत्यापन के लिये ऑनलाईन विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा फार्म (Scrutiny Form) भरने हेतु पोर्टल दिनांक 03.12.2025 से दिनांक 05.12.2025 तक खुला रहेगा। विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन के दौरान ऑफलाईन विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा फार्म (Scrutiny Form) भी स्वीकार्य किये जायेंगे।

https://youtu.be/6KUdaGdLEgU?si=YrnhhW937Y4cXtRi



दस्तावेज सत्यापन:-

विचारित सूची में सम्मिलित 1294 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जाँच कार्यलय निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान बीकानेर (लक्ष्मी निवास पैलेस रोड़) में दिनांक 06.12.2025 से दिनांक 07.12.2025 तक किया जाएगा। विचारित सूची के अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जॉच हेतु समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित सत्यापन की तिथि को अनिवार्य रूप से व्यक्तिशः उपस्थित होंगे। निर्धारित दस्तावेजों को प्रस्तुत नहीं करने पर अभ्यर्थी को अपात्र  घोषित कर दिया जायेगा।

विस्तृत दिशा निर्देश:-

दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जॉच की समस्त जानकारी की लिए विभागीय वेबसाईट https://education.rajasthan.gov.in/secondary एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की वेबसाईट https://rssb.rajasthan.gov.in पर विस्तृत दिशा निर्देश, पात्रता जाँच के समय प्रस्तुत किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेज एवं अभ्यर्थीवार काउंसलिग कार्यक्रम उपलब्ध है। निर्धारित तिथि को अनुपस्थित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का पृथक से कोई अवसर नहीं दिया जावेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अभ्यर्थी की होगी।

सभी अभ्यर्थी  तय समय सीमा तक सह परिनिरीक्षा फार्म (Scrutiny Form) भरे सभी दस्तावेजो तैयार करे और स्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जॉच  कराए ।

🖋️आर.के.मीणा

सोमवार, 1 दिसंबर 2025

Rajasthan Police Constable Physical 2025

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 फिजिकल अपडेट:

 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 कांस्टेबल दूरसंचार , चालक /  कांस्टेबल सामान्य, चालक भर्ती का फिजिकल हेतु वर्गवार 5 गुणा का रिजल्ट जारी किया गया था। अब 5 गुणा अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट (शारीरिक दक्षता और माप परीक्षा) लिया जायेगा । कांस्टेबल दूरसंचार , चालक का फिजिकल 1 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित किए जा रहे हैं, और इसके एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 5 किमी दौड़ 25 मिनट में और महिला उम्मीदवारों के लिए 35 मिनट में पूरी करनी होगी। शारीरिक मापदंडों में पुरुष के लिए 168 सेमी ऊंचाई और 81-86 सेमी छाती, और महिला के लिए 152 सेमी ऊंचाई और 47.3 किग्रा वजन होना आवश्यक है। 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 फिजिकल में सामिल होने के लिए कौन कौनसे दस्तावेज चाहिए होंगे 👇👇

https://youtu.be/odGDa51o4EM?si=q-8viacPGSbocOjH



फिजिकल टेस्ट:

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PST): दुरसंचार कांस्टेबल,चालक 1 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 और कांस्टेबल सामान्य, चालक 7 से 16 दिसंबर के बीच आयोजित।


एडमिट कार्ड: 

दुरसंचार कांस्टेबल,चालक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और डाउनलोड किए जा सकते हैं। कांस्टेबल सामान्य, चालक एडमिट कार्ड अतिशीघ्र जारी किये जायेंगे।

दौड़ (5 किमी):

पुरुष: 25 मिनट

महिला: 35 मिनट

टीएसपी क्षेत्र के पूर्व सैनिक और सहरिया तथा एससी/एसटी उम्मीदवार: 30 मिनट



शारीरिक माप (PST):

पुरुष: ऊंचाई: 168 सेमी

छाती: 81 सेमी (फुलाव के साथ 86 सेमी)

महिला: ऊंचाई: 152 सेमी

वजन: न्यूनतम 47.3 किग्रा 

अन्य जानकारी :

शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ होना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार के विकार या रोग की स्थिति में अभ्यर्थी को अयोग्य माना जाएगा।

कॉन्स्टेबल चालक पद के लिए, दक्षता परीक्षा के अलावा वैध ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/HMV) होना आवश्यक है।

सकता है।




फिजिकल हेतु आवश्यक दस्तावेज प्रमाण-पत्र एवं चरित्र सत्यापन:

चयन सूची पर लिये गए अभ्यर्थियों के आयु, शिक्षा एवं वर्ग, चालक लाईसेंस एवं विशेष योग्यता इत्यादि से सम्बन्धित प्रमाण पत्रों की जाँच कराई जाएगी तथा वेरीफिकेशन रोल भरवाया जाकर चरित्र सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन के उपरान्त उपयुक्त पाये जाने वाले अभ्यर्थी को ही नियमानुसार नियुक्ति हेतु पात्र माना जावेगा।


अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा (PET/PST) के समय निम्नांकित मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी स्व-प्रमाणित (Self attested) एक प्रतिलिपि प्रस्तुत करने होंगे :-


1. शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र।


II. आयु प्रमाण-पत्र (यदि शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र में आयु अंकित नहीं है तो)


अभ्यर्थी यदि अनुसूचित जाति/जनजाति/ पिछडा वर्ग/अति पिछडा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से सम्बन्धित है तो प्रथम श्रेणी दण्डनायक या समकक्ष अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी किया गया जाति प्रमाण-पत्र।


IV. कार्मिक विभाग की अधिसूचना कमांक एफ. 7 (1) कार्मिक/क-2/2019 दिनांक 20.10.2019 के कम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक आवेदन वर्ष से पूर्व के वित्तीय वर्ष (अर्थात 2024-25) की आय के आधार पर ऑनलाईन जारी आर्थिक पिछडा वर्ग का प्रमाण पत्र।


V. आवेदक यदि राजकीय कर्मचारी है तो राजकीय कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र एवं नियोक्ता / विभागाध्यक्ष द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र।


VI. आवेदक यदि कर्तव्य का पालन करते हुए मारे गये मृतक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी का आश्रित है तो उसकी सन्तान होने का प्रमाण-पत्र।


VII. अंतिम शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने वाली संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा जारी किया हुआ चरित्र प्रमाण-पत्र एवं दो स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों (रिश्तेदारों के अतिरिक्त) द्वारा जारी किये गये चरित्र प्रमाण-पत्र जो 6 माह से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए।


VIII. भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में एनओसी/ डिस्चार्ज प्रमाण पत्र/ पेंशनर प्रमाण पत्र।


IX. टीएसपी/सहरिया क्षेत्र से सम्बन्धित प्रमाण पत्र।


X. आवेदक से सम्बन्धित सूचना के लिए विभाग द्वारा चयन उपरान्त निर्धारित आवेदन पत्र भरवाया जायेगा जिसमें चिपकाने के लिए स्वयं के दो (4.5X3.5 सेमी.) रंगीन फोटो।


XI. विधवा के मामले में उसे अपने पति की मृत्यु का सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। विछिन्न विवाह के मामले में उसे विवाह विच्छेद का दस्तावेजी सबूत (डिकी आदेश) प्रस्तुत करना होगा।


XII. कॉन्स्टेबल डाईवर हेतु स्थाई ड्राईविंग लाईसेंस (LMV / HMV both) जो कि दिनांक 01.01.2026 को कम से कम एक वर्ष पूर्व का जारी हो, की मूल प्रति।


XIII . एनसीसी, होमगार्ड एवं पुलिस से सम्बन्धित विषयों में डिप्लोमा/ उपाधि प्राप्त करने के प्रमाण पत्र।


XIV. राज्य सरकार के परिपत्र क्रमांकःप.6 (19) गृह-13/2006 दिनांक 22.05.2006 के अनुसार राजकीय सेवा में नियुक्ति हेतु विवाह पंजियन कराया जाना अनिवार्य किया गया है। तत्संबंधी प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

अधिक जानकारी हेतु नियमित रूप से राजस्थान पुलिस विभाग की वैबसाइट जरूर देखें।

https://police.rajasthan.gov.in

🖋️आर.के.मीणा

शुक्रवार, 28 नवंबर 2025

Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana 2025-26

 

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना : 2025-26

(Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana 2025-26)


मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना : राजस्थान प्रदेश के पशुपालकों के हितों को ध्यान में रखते हुये राजस्थान सरकार ने उनके अमूल्य पशुधन का बीमा कर पशुपालकों को वित्तीय सुरक्षा,आर्थिक सुदृढ़िकरण प्रदान करने के हेतु  वित्तीय वर्ष 2024-25 से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना का दायरा बढाते हुए राजस्थान सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 बजट घोषणा (बिन्दु संख्या-121) अनुसार प्रत्येक श्रेणी में पशुपालको की संख्या को दोगुना किए जा कर 10-10 लाख गाय, भैंस, 10-10 लाख भेंड, बकरी तथा 2 लाख ऊटों सहित कुल 42 लाख पशुओं का बीमा किया जाना है। इन पशुओं में 21 लाख पशु वित्तीय वर्ष 2024-25 के सम्मिलित होंगें। यह योजना पशुपालन विभाग और SIPF विभाग दुवारा संचालित की जा रही है।




1. उद्देश्य:
योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। पशुओं की मृत्यु या दुर्घटना की स्थिति में पशुपालक को वित्तीय सहायता मिलती है, जिससे उनका आर्थिक नुकसान कम हो सके।

2. पात्रता: - योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लागू है।

  • योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त किये जाने हेतु राजस्थान राज्य के समस्त जनाधार कार्ड धारक पशुपालक पात्र होगें तथा इन पशुपालको द्वारा बीमा विभाग से प्रदत वेबसाइट में योजना लाभ हेतु आवेदन किया जायेगा तथा लॉटरी लॉटरी द्वारा चयनित पशुपालको के पशु का निःशुल्क बीमा किया जायेगा।

  • योजनान्तर्गत राज्य के समस्त गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालक, समस्त लखपती दीदी पशुपालकों को प्रथम प्राथमिकता से लाभान्वित किया जायेंगा।
  • योजनान्तर्गत पशुपालक बीमा हेतु केवल टैग्ड पशु का ही पंजिकरण करवा सकेगा। जिन पशुपालको के पशुओं की टैंगिग नही है वे अपने पशुओं के टैंग लगवाये जाने के उपरान्त ही पंजीकरण करवा सकेगें।
  • राज्य के गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालक, समस्त लखपती दीदी पशुपालकों तथा लॉटरी द्वारा चयनित जनआधार कार्ड धारक पशुपालक के अधिकतम 02 दुधारू गाय/02 दुधारू भैंस/01 दुधारू गाय एवं 01 दुधारू भैंस/10 बकरी/10 भेड/01 उष्ट्र वंश पशु का निःशुल्क बीमा किया जायेगा।
 

2. कीमत का निर्धारण:

क्र.स.पशु का प्रकारबीमा हेतु पशु का मूल्य निर्धारण हेतु मानक
1गाय (दुधारू)रू 3000 प्रति लीटर प्रति दिन के आधार पर न्यूनतम कीमत का निर्धारण किया जावेगा, अधिकतम राशि 40,000/- प्रति पशु
2भैस (दुधारू)रू 4000 प्रति लीटर प्रति दिन के आधार पर न्यूनतम कीमत का निर्धारण किया जावेगा, अधिकतम राशि 40,000/- प्रति पशु
3बकरी (मादा)अधिकतम राशि रू. 4000 प्रति पशु
4भेड़ (मादा)अधिकतम राशि रू. 4000 प्रति पशु
5ऊंट (नर एवं मादा)अधिकतम राशि रू. 40,000 प्रति पशु

3. बीमा कवरेज:

  • बीमा एक वर्ष के लिए वैध है।

  • पशु की मृत्यु या दुर्घटना की स्थिति में बीमा राशि लाभार्थी को भुगतान की जाती है।

  • यह योजना निःशुल्क बीमा के रूप में प्रदान की जाती है। पशु की कीमत का मूल्यांकन पशु के स्वास्थ्य, दुग्ध उत्पादन क्षमता, आयु, ब्यात् व नस्ल आदि के आधार पर प्रचलित बाजार मूल्य अनुसार पशु चिकित्सक, पशुपालक एवं बीमा प्रतिनिधि द्वारा आपसी सहमति से किया जावेगा तदापि बीमा के लिये 1 कैटल यूनिट पशु की अधिकतम कीमत 40,000/- रूपये ही होगी।

4. लाभ:

  • पशुपालक को आर्थिक सुरक्षा मिलती है।

  • पशुओं की मौत या दुर्घटना की स्थिति में वित्तीय बोझ कम होता है।

  • यह योजना छोटे और मध्यम पशुपालकों के लिए बहुत मददगार है। 

Registration Form (पंजीकरण फॉर्म) : ई-मित्र वेबपोर्टल और मोबाइल ऐप के दुवारा कर सकते है 


नोट:-मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट जरुर देखे ।

  🖋️आर.के.मीणा



शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान 2025

 

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान 2025

 राजस्थान सहित देश के 12 राज्यों में मंगलवार यानी 4 नवंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि यह प्रक्रिया 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगी, जो मतदाता सूची को सटीक बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। 

देश के सभी नये पुराने मतदाताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फार्म भरना जरूरी है। ऑफलाइन फॉर्म आपके बूथ लेवल अधिकारी (BLO) द्वारा दिया जाएगा जिसको वापस भरकर अपने बीएलओ को सबमिट करवाना होगा। यह निर्वाचन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से भी आनलाइन SIR फार्म भर सकते हैं। 



विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फार्म भरने का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:-

https://youtu.be/hut2t-JEu2o?si=mmQCbnwp8N2dTclh



मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने वॉलंटियर और हेल्प डेस्क सिस्टम भी बनाया है ताकि किसी को जानकारी या फॉर्म भरने में दिक्कत न हो. साथ ही मतदाता सूची और संबंधित जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in या राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट election.rajasthan.gov.in पर भी देखी जा सकती है।


SIR की जरूरी टाइमलाइन

SIR Phase-2 की प्रक्रिया पूरे देश में तय शेड्यूल के मुताबिक जारी है जिसमें 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रशिक्षण और प्रिंटिंग, 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर गणना, 9 दिसंबर को ड्राफ्ट लिस्ट का प्रकाशन और 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक दावा-आपत्ति का समय तय किया गया है 9 दिसंबर से 31 जनवरी तक सुनवाई और सत्यापन चलेगा और 7 फरवरी 2026 को अंतिम सूची जारी होगी इसलिए फॉर्म भरने में देरी मत करें वरना आपका नाम अगली वोटर लिस्ट से हट सकता है।

https://youtu.be/ru08cr-6UJQ?si=CLXNha4YFoVfrpJX



क्या आप अपने सालों पुराने बैंक खातों में पैसे रखकर भूल गए हैं? अब आया याद तो निकालें कैसे? RBI ने बताया तरीका

  क्या आप अपने  सालों   पुराने बैंक खातों में पैसे रखकर भूल गए हैं?  अब आया याद तो निकालें कैसे? RBI ने बताया तरीका भा रतीय रिजर्व बैंक के न...