रविवार, 27 मार्च 2022

शहीदी भगतसिंह

 भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर, 1907 को पंजाब के जिला लायलपुर में बंगा गांव (जो अभी पाकिस्तान में है) के एक देशभक्त सिख परिवार में हुआ था, जिसका अनुकूल प्रभाव उन पर पड़ा था। उनके पिता का नाम सरदार किशन सिंह और माता का नाम विद्यावती कौर था। यह एक सिख परिवार था जिसने आर्य समाज के विचार को अपना लिया था।

यह एक सिख परिवार था जिसने आर्य समाज के विचार को अपना लिया था। उनके परिवार पर आर्य समाज व महर्षि दयानंद की विचारधारा का गहरा प्रभाव था। भगत सिंह के जन्म के समय उनके पिता 'सरदार किशन सिंह' एवं उनके दो चाचा 'अजीत सिंह' तथा 'स्वर्ण सिंह' अंग्रेजों के खिलाफ होने के कारण जेल में बंद थे। 

अमृतसर में 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड ने भगत सिंह की सोच पर इतना गहरा प्रभाव डाला कि लाहौर के नेशनल कॉलेज की पढ़ाई छोड़कर भगत सिंह ने भारत की आजादी के लिए नौजवान भारत सभा की स्थापना की। 

इसके बाद भगत सिंह ने राजगुरु के साथ मिलकर 17 दिसंबर 1928 को लाहौर में सहायक पुलिस अधीक्षक रहे अंग्रेज अधिकारी जेपी सांडर्स को मारा। इस कार्रवाई में क्रां‍तिकारी चंद्रशेखर आजाद ने भी उनकी पूरी सहायता की। इसके बाद भगत सिंह ने अपने क्रांतिकारी साथी बटुकेश्वर दत्त के साथ मिलकर अलीपुर रोड़ दिल्ली स्थित ब्रिटिश भारत की तत्कालीन सेंट्रल असेंबली के सभागार में 8 अप्रैल 1929 को अंग्रेज सरकार को जगाने के लिए बम और पर्चे फेंके। बम फेंकने के बाद वहीं पर उन दोनों ने अपनी गिरफ्तारी भी दी।

 

इसके बाद 'लाहौर षडयंत्र' के इस मुकदमें में भगत सिंह को और उनके दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव को 23 मार्च, 1931 को एक साथ फांसी पर लटका दिया गया। यह माना जाता है कि मृत्यु दंड के लिए 24 मार्च की सुबह ही तय थी, लेकिन लोगों के भय से डरी सरकार ने 23-24 मार्च की मध्यरात्रि ही इन वीरों की जीवनलीला समाप्त कर दी और रात के अंधेरे में ही सतलज के किनारे उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया। 

 

यह एक संयोग ही था कि जब उन्हें फांसी दी गई और उन्होंने संसार से विदा ली, उस वक्त उनकी उम्र 23 वर्ष 5 माह और 23 दिन थी और दिन भी था 23 मार्च। अपने फांसी से पहले भगत सिंह ने अंग्रेज सरकार को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें कहा था कि उन्हें अंग्रेजी सरकार के खिलाफ भारतीयों के युद्ध का प्रतीक एक युद्धबंदी समझा जाए तथा फांसी देने के बजाए गोली से उड़ा दिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

 

भगत सिंह की शहादत से न केवल अपने देश के स्वतंत्रता संघर्ष को गति मिली बल्कि नवयुवकों के लिए भी वह प्रेरणा स्रोत बन गए। वह देश के समस्त शहीदों के सिरमौर बन गए। भारत और पाकिस्तान की जनता उन्हें आजादी के दीवाने के रूप में देखती है जिसने अपनी जवानीसहित सारी जिंदगी देश के लिए समर्पित कर दी। उनके जीवन पर आधारित कई हिन्दी फिल्में भी बनी हैं जिनमें- द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, शहीद, शहीद भगत सिंह आदि। आज भी सारा देश उनके बलिदान को बड़ी गंभीरता व सम्मान से याद करता है।

बुधवार, 23 जून 2021

आर्टिकल 14 क्या है?

 *आर्टिकल 14 क्या है?* 

 आर्टिकल 14 के अनुसार ऐसा कोई भी कानून फिर से लागू नहीं होगा और ना ही बनेगा जो इंसानों के साथ विषमता वादी व्यवहार करें और उनको बद से बदतर जिंदगी जीने के लिए मजबूर करें,, अर्थात भारत के सब नागरिक को समान मानते हुए ही विधि या कानून लागू या बनाए जाए,, 

 *व्याख्या* - भारत की संसद में चाहे किसी भी पार्टी का बहुमत हो,, तो इस बहुमत के आधार पर ऐसा कोई कानून नहीं बनाया जाएगा जो पूर्व में मौजूद व्यवस्था को मजबूत बनाए और एक कम्यूनिटी को इस कानून के दम पर तानाशाही करने के लिए सरक्षण प्रदान करता हो,, इसलिए आर्टिकल 14 सब भारतीयों के लिए एक समान विधि सहिंता उपलब्ध करवाता है और किसी भी विषमता वादी कानून बनाने के लिए रोकता है,, चाहे संसद में कितना भी बहुमत क्यों ना हो।।

  *प्लीज़ इस ज्ञान से भरी पोस्ट को कम से कम दो बार पढ़ कर अपने परिवार रिश्तेदार सगे सम्बन्धी को जरूर भेजें और ज्यादा से ज्यादा वायरल करें* ।


रविवार, 6 जून 2021

Groww App Kya Hai?

 Groww App Kya Hai? 

Groww एक Android App है| यह एक ऐसा माध्यम है, जिससे आप कभी भी कही पर भी किसी भी कंपनी के Mutual Fund बहुत आसानी से खरीद सकते या बेच सकते है| और इससे आप Invest किये गये म्युच्युअल फंड पर नजर भी रख सकते है।

*Join me and 10 million Indians on Groww to invest in Stocks and Direct Mutual Funds.  Earn your ₹100 reward straight to your Groww Balance by activating your account using this link here:https://groww.app.link/refe/rk3984626

अब बात ये की क्या हम खुद Direct माध्यम से Mutual Fund में निवेश कर सकते है? क्या हमे म्युच्युअल फंड में निवेश करने के लिये किसी भी ऐजन्ट की जरुरत नहीं है? ऐसे कई सवालो का जवाब, आपको इसी पोस्ट में मिल जायेगे।


आज कल Mobile और Internet के माध्यम से हम किसी भी कम्पनी में बिना कोई एजेन्ट रखे Direct निवेश कर सकते है| इसके लिये बहुत सी वेबसाइट और Android APP का उपयोग कर के, हम आसानी से Online Payment कर के निवेश कर सकते है| ऐसी ही एक App के बारे में आज मै आपको बाता रहा हूँ| जिसकी मदद से आप अपने मोबाईल से ही सीधे अपनी मन चाही कंपनी में बिना कोई एजेन्ट को रखे आसानी से निवेश कर सकते है| इस App का नाम है Groww App .


Groww App की खास बात

Groww App में इन्वेस्ट करना काफी आसान है| इस App में Registration करना भी आसान है| इसमें आपको अलग-अलग Mutual Fund की पूरी जानकारी दी जाती है| Mutual Fund की analytics भी होती है, जिसे आप आसानी से समझ पाते हो|


क्यूंकि Investment के लिये ये बहुत ही जरुरी होता है| Groww App में कई सारे फीचर्स है, जिन्हे आसानी से समझा जा सकता है| और अलग अलग Categories के Mutual Fund को अलग अलग Categories मे समझाया गया है| जैसे की High Risk, Low Risk और Metarnary Risk, और इसके अलावा भी कई वीडियोस दिये गये है| जिससे आप आसानी से समझ कर invest कर सकते है।


इस App की सबसे बड़ी खास बात ये है, की इसका Registration पेपर Free है| यानि की इसके लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट का कोई कागज़ नहीं चाहिए।

दोस्तों आप भी Groww App आसानी से Free Registration कर Mutual Fund में निवेश कर सकते है। आप मेरे रेफर कोड से यदि Groww App Registration डाउनलोड करें । लिंक नीचे दिया गया है-

*Join me and 10 million Indians on Groww to invest in Stocks and Direct Mutual Funds.  Earn your ₹100 reward straight to your Groww Balance by activating your account using this link here:https://groww.app.link/refe/rk3984626*

शनिवार, 5 जून 2021

विश्व पर्यावरण दिवस

 

 विश्व पर्यावरण दिवस-2021

🌳🌴🌲🌳🌴🌲🏞️🌱🏵️🌸🌺🥀🌹💐🌳🌴🌳

 दुनियाभर में हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.  यह दिवस मनाने का उद्देश्य पर्यावरण के महत्व को बताना है. दुनियाभर में पर्यावरण ने हमें जो कुछ भी दिया है, उसका सम्मान करने और इसकी रक्षा करने प्रतिज्ञा लेने के लिए इसे मनाया जाता है।




पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दुनियाभर में हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिन लोगों को बताया जाता है कि हमें प्रकृति का सम्मान करना चाहिए. कोरोना वायरस से दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन के बीच मानवीय गतिविधियों में कमी से प्रकृति को खुद को क्लीन करने समय मिला है.
प्रति लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक पेड़ पौधेे लगाने
 चाहिए, नदियों, पर्वतो, तालाब, समुद्र आदि को साफ रखना भी हमारी जिम्मेदारी है।


विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के पीछे मुख्य विचार पर्यावरण के महत्व को बताना है. दुनियाभर में पर्यावरण ने हमें जो कुछ भी दिया है, उसका सम्मान करने और इसकी रक्षा करने प्रतिज्ञा लेने के लिए इसे मनाया जाता है. इस दिन सरकारें और नागरिक जागरूकता पैदा करने के लिए पर्यावरणीय मुद्दे पर फोकस करते हैं।


पर्यावरण बचाने तो हम बचेंगे और ये संसार बचेगा।

🌳🌲💐🥀🌸🌿🌱🌴💐🌹🌺🌄🌲🌴🌸🌳

                                   ✍️ रामकिशोर मीणा


रविवार, 30 मई 2021

शारीरिक व्यायाम के प्रकार

 आमतौर पर व्यायाम को मानव शरीर पर पड़ने वाले इसके समग्र प्रभाव के आधार पर तीन प्रकार में वर्गीकृत किया जा सकता है:

  • नम्यक (लचीलापन) व्यायाम जैसे कि शरीर के भागों को खींचना (स्ट्रेचिंग) मांसपेशियों और जोड़ों की गति की सीमा में सुधार करता है।[3]
  • एरोबिक व्यायाम जैसे साईकिल चलाना, तैराकी, घूमना, नौकायन, दौड़, लंबी पैदल यात्रा या टेनिस खेलना आदि से हृदय के स्वास्थ्य में सुधार होता है।[4]
  • एनारोबिक व्यायाम, जैसे वजन उठाना, क्रियात्मक प्रशिक्षण या छोटी दूरी की तेज दौड़ (स्प्रिन्टिंग), अल्पावधि के लिए पेशी शक्ति में वृद्धि करती है।[5

शारीरिक व्यायाम के लाभ

 व्यायाम मानव देह को स्वस्थ रखने का एक अत्यन्त आवश्यक उपाय है। दौड़, दंड-बैठक, सैर, कुश्ती, जिम्नैस्टिक, हॉकीक्रिकेटटेनिस आदि खेल व्यायाम के ही कई रूप हैं। व्यायाम ऐसी क्रिया का नाम है जिससे देह में हरकत हो, देह की हर एक नस-नाड़ी, एक-एक सैल क्रिया में आ जाये। जिस समय हम व्यायाम करते हैं उस समय हमारी देह के अंग ऐसी चेष्टा करते हैं, जिसमें हमें आनन्द भी मिलता है और श्रम भी होता है। इससे हमारे शरीर का हर अंग स्वस्थ रहता है। जब हम व्यायाम करते हैं, तो हम अंगों को हिलाते-डुलाते हैं, उससे हमारे हृदय और फेफड़ों को अधिक काम करना पड़ता जिसके फलस्वरूप हमारी एक-एक सांस शुद्ध हो जाती है, हमारे रक्त की एक-एक बूँद स्वच्छ हो जाती है।यह हमारे शरीर को लचिला बनाता है।

शनिवार, 10 अप्रैल 2021

डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे मैं जाने संपूर्ण जानकारी

 *साथियों , आज हमारा अस्तित्व (existence) बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर , उनके हमारे लिए किए गये संघर्ष ओर उनके द्वारा बनाया गया भारत का सँविधान की वजह से ही है । इसलिए ऐसे महामानव के बारे हम सब व हमारे बच्चों को जानना व समझना जरूरी ही नही अपितु हमारी ड्यूटी भी है* । इसको , *इतना SHARE करें कि देश मे हर व्यक्ति *बाबा साहब* के बारे मे जान सकें............


*प्रश्न 1-*      डॉ अम्बेडकर का जन्म कब हुआ था?


*उत्तर-*       14 अप्रैल 1891

-----------------------------------------


*प्रश्न 2-*       डॉ अम्बेडकर का जन्म कहां हुआ था ?


*उत्तर-*      मध्य प्रदेश  इंदौर के  महू छावनी  में हुआ था।

-----------------------------------------

*प्रश्न 3-*     डॉ अम्बेडकर के पिता का नाम क्या था?


*उत्तर-*        रामजी मोलाजी सकपाल था।

-----------------------------------------

*प्रश्न 4-*      डॉ अम्बेडकर की माता का नाम क्या था?

*उत्तर-*         भीमा बाई ।

-----------------------------------------

*प्रश्न 5-*      डॉ अम्बेडकर के पिता का क्या करते थे?


*उत्तर-*        सेना मैं सूबेदार थे ।  

-----------------------------------------                          

*प्रश्न 6-*      डॉ अम्बेडकर की माता का देहांत कब  हुआ था?


*उत्तर-*        1896

-----------------------------------------

*प्रश्न 7-*      डॉ अम्बेडकर की माता के  देहांत के वक्त उन कि आयु क्या थी ?


*उत्तर-*          5वर्ष।

-----------------------------------------

*प्रश्न 8-*      डॉ अम्बेडकर किस जाती से थे?


*उत्तर-*         महार जाती।

-----------------------------------------

*प्रश्न 9-*       महार जाती को कैसा माना जाता था?


*उत्तर-*      अछूत (निम्न वर्ग )।

-----------------------------------------

*प्रश्न10-*      डॉ अम्बेडकर को स्कूल मैं कहां बिठाया जाता था?


*उत्तर-*      क्लास के बहार।

-----------------------------------------

*प्रश्न 11-*     डॉ अम्बेडकर को स्कूल मैं पानी कैसे पिलाया जाता था?


*उत्तर-*       ऊँची जाति का व्यक्ति ऊँचाई से पानी उनके हाथों परडालता था!

-----------------------------------------

*प्रश्न12-*      बाबा साहब का विवाह कब और किस से हुआ?


*उत्तर-*     4 अप्रैल 1906 में रमाबाई से।

-----------------------------------------

*प्रश्न 13-*        बाबा साहब ने मैट्रिक परीक्षा कब पास की?


*उत्तर-*         1907 में।

-----------------------------------------

*प्रश्न 14-*     डॉ अम्बेडकर के बंबई विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने से क्या हुवा?


*उत्तर-*      भारत में कॉलेज में प्रवेश लेने वाले पहले अस्पृश्य बन गये।

-----------------------------------------

*प्रश्न 15-*       गायकवाड़ के महाराज ने डॉ अंबेडकर को पढ़ने कहां भेजा?


*उत्तर-*       कोलंबिया विश्व विद्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका भेजा।

-----------------------------------------

*प्रश्न 16-*        बैरिस्टर के अध्ययन के लिए बाबा साहब कहां और कब गए?


*उत्तर-*     11 नवंबर 1917 लंदन में।

-----------------------------------------

*प्रश्न 17-*        बड़ौदा के महाराजा ने डॉ आंबेडकर को अपने यहां किस पद पर रखा?


*उत्तर-*        सैन्य सचिव पद पर।

-----------------------------------------

*प्रश्न 18-*       बाबा साहब ने सैन्य सचिव पद को क्यों छोड़ा?


*उत्तर-*       छुआ छात के कारण।

-----------------------------------------

*प्रश्न 19-*     बड़ौदा रियासत में बाबा साहब कहां ठहरे थे?


*उत्तर-*        पारसी सराय में।

-----------------------------------------

*प्रश्न 20-*      डॉ अंबेडकर ने क्या संकल्प लिया?


*उत्तर-*      जब तक इस अछूत समाज की कठिनाइयों को समाप्त ने कर दूं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।

-----------------------------------------

*प्रश्न 21-*      डॉ अंबेडकर ने कौनसी पत्रिका निकाली?


*उत्तर-*          मूक नायक ।


-----------------------------------------

*प्रश्न 22-*       बाबासाहेब वकील कब बने?


 *उत्तर-*           1923 में ।

-----------------------------------------

*प्रश्न 23-*      डॉ अंबेडकर ने वकालत कहां शुरु की?


*उत्तर-*        मुंबई के हाई कोर्ट से ।

-----------------------------------------

*प्रश्न 24-*     अंबेडकर ने अपने अनुयायियों को क्या संदेश दिया?


*उत्तर-*    शिक्षित बनो संघर्ष करो संगठित रहो ।

-----------------------------------------

*प्रश्न 25-*     बाबा साहब ने बहिष्कृत भारत का

प्रकाशन कब आरंभकिया?


*उत्तर-*       3 अप्रैल 1927 

-----------------------------------------

*प्रश्न 26-*     बाबासाहेब लॉ कॉलेज के प्रोफ़ेसर कब बने?


*उत्तर-*        1928 में।

-----------------------------------------

*प्रश्न 27-*    बाबासाहेब मुंबई में साइमन कमीशन के सदस्य कब बने?


*उत्तर-*       1928 में।

-----------------------------------------

*प्रश्न 28-*      बाबा साहेब द्वारा विधानसभा में माहर वेतन बिल पेश कब हुआ?


*उत्तर-*       14 मार्च 1929

-----------------------------------------

*प्रश्न 29-*    काला राम मंदिर मैं अछुतो के प्रवेश के लिए आंदोलन कब किया?


 *उत्तर-*     03 मार्च 1930

-----------------------------------------

*प्रश्न 30-*    पूना पैक्ट किस किस के बीच हुआ?


*उत्तर-*       डॉ आंबेडकर और महात्मा गांधी।

-----------------------------------------

*प्रश्न 31-*    महात्मा गांधी के जीवन की भीख मांगने बाबा साहब के पास कौनआया?


*उत्तर-*        कस्तूरबा गांधी

-----------------------------------------

*प्रश्न 32-*    डॉ  अम्बेडकर को गोल मेज कॉन्फ्रंस का निमंत्रण कब मिला?


*उत्तर-*      6 अगस्त 1930

-----------------------------------------

*प्रश्न 33-*     डॉ अम्बेडकर ने पूना समझौता कब किया?


*उत्तर-*        1932 ।

-----------------------------------------

*प्रश्न 34-*     अम्बेडकर को सरकारी लॉ कॉलेज का प्रधानचार्य नियुक्त कियागया?


*उत्तर-*     13 अक्टूबर 1935 को।

-----------------------------------------

*प्रश्न 35-*    मुझे पढे लिखे लोगोँ ने धोखा दिया ये शब्द बाबा साहेब ने कहां कहे थे?


*उत्तर-*    आगरा मे 18 मार्च 1956 ।

-----------------------------------------

*प्रश्न 36-*    बाबा साहेब के पि. ए. कोन थे?


*उत्तर-*     नानकचंद रत्तु।

-----------------------------------------

*प्रश्न 37-*    बाबा साहेब ने अपने अनुयाइयों से क्या कहा था?


*उत्तर-*    - इस करवा को मै बड़ी मुस्किल से यहाँ तक लाया हु !

इसे आगे नहीं ले जा सकते तो पीछे मत जाने देना।

-----------------------------------------

*प्रश्न 38-*      देश के  पहले कानून मंत्री कौन थे?


*उत्तर-*      डॉ अम्बेडकर।

-----------------------------------------

*प्रश्न 39-*    स्वतंत्र भारत के नए संविधान की रचना किस ने की?


*उत्तर-*      डॉ अम्बेडकर।

-----------------------------------------

*प्रश्न 40-*     डॉ अंबेडकर ने भारतीय संविधान कितने समय में लिखा?


*उत्तर- 2*    साल 11 महीने 18 दिन।

-----------------------------------------

*प्रश्न 41-*    डा बी.आर. अम्बेडकर ने  बौद्ध धर्मं कब और कहा अपनाया?


*उत्तर -*   14 अक्टूबर 1956,  दीक्षा भूमि,   नागपुर।

-----------------------------------------

*प्रश्न 42-*    डा बी.आर. अम्बेडकर ने  बौद्ध धर्मं कितने लोगों के साथ अपनाया?


*उत्तर-*   लगभग 10 लाख।

-----------------------------------------

*प्रश्न 43-*    राजा बनने के लिए रानी के पेट की जरूरत नहीं,

तुम्हारे वोट की जरूरत है ये शब्द किस के है?


*उत्तर-*     डा बी.आर. अम्बेडकर।

-----------------------------------------

*प्रश्न 44-*  डा बी.आर. अम्बेडकर के दुवारा लिखित महान पुस्तक का क्या नाम है?


*उत्तर-*      दी बुद्ध एंड हिज धम्मा।

-----------------------------------------

*प्रश्न 45* - बाबा साहेब को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?


*उत्तर-*       भारत रत्न।

-----------------------------------------

★★★★★★★★★★★★★★


आज तक हमे बताया जाता है कि 22years का Cricket खेलने वाला,

10वीं मे फेल होने वाला सचिन Cricket का भगवान बना........


Petrol पंप पर काम करने वाला, अबांनी करोडपती बना,


चाय बेचने वाला मोदी Prime minister. बना.......


लेकिन कभी किसी ने ये नही बताया कि...

*Class Room के बाहर बैठकर पढने वाला एक दलित बालक*

*"डा• भीम राव अम्बेडकर "* इस देश का शिल्पकार (संविधान निर्माता ) बना..........


और सबसे बढकर इस ससांर में 

*''सिबंल आफॅ नालेज'''* बना.....



कुछ लोग तो इसे शेयर करने से भी बचेंगे कि कहीं उनकी छवि खराब न हो जाए।


आप में अगर हिम्मत है तो फिर 


फारवर्ड टू ऑल।


           *🙏🏻जय भीम जय भारतीय संविधान🙏🏻

क्या आप अपने सालों पुराने बैंक खातों में पैसे रखकर भूल गए हैं? अब आया याद तो निकालें कैसे? RBI ने बताया तरीका

  क्या आप अपने  सालों   पुराने बैंक खातों में पैसे रखकर भूल गए हैं?  अब आया याद तो निकालें कैसे? RBI ने बताया तरीका भा रतीय रिजर्व बैंक के न...