RSSB ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी 2025
(आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया एवम् प्रत्याहरित (Withdraw) )
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी 2025 भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। कुल 850 पदों के लिए यह भर्ती हो रही है, जिसमें 683 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए और 167 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं. ऑनलाइन आवेदन 19 जून से 25 जुलाई 2025 तक आमंत्रित किए गए थे
(A) आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया :- उक्त भर्ती के ऑनलाईन आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार हेतु दिनांक 02.08.2025 से दिनांक 04.08.2025 को 23.59 बजे तक ऑनलाईन संशोधन हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है। ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी OTR मे दर्ज सूचनाओं अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, लिंग, फोटो, हस्ताक्षर एवं शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त अन्य सूचनाओं में निर्धारित रू. 300/- का शुल्क ऑनलाईन भुगतान कर संशोधन कर सकेंगे। उक्त समय सीमा के पश्चात् किसी भी स्थिति में बोर्ड द्वारा कोई संशोधन नहीं किया जावेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। आवेदन मे संशोधन हेतु बोर्ड द्वारा कोई भी ऑफलाईन प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।
ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी 👇
(B) आवेदन प्रत्याहरित करने की प्रकिया:- उक्त भर्ती में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अर्थात् संबंधित प्रमाण पत्र धारित नहीं करने वाले एवं उक्त परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने के इच्छुक आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन प्रत्याहरित करने हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है। ऐसे आवेदक कुल 03 दिवस की अवधि मे दिनांक 05.08.2025 से दिनांक 07.08.2025 तक SSO Portal Login कर Recruitment Portal का चयन कर My Recritment Section के अन्तर्गत संबंधित भर्ती के समक्ष उपलब्ध Withdraw Button पर क्लिक कर अपना ऑनलाईन आवेदन प्रत्याहरित (Withdraw) कर सकेगें। विज्ञापन के अनुसार वाछित योग्यता नहीं होने के बावजूद भी इस अवधि में आवेदन पत्र प्रत्याहरित (Withdraw) नही करने वाले अभ्यर्थियों के विरूद्ध बोर्ड द्वारा पात्रता जांच उपरान्त विधि सम्मत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक प्रत्याहरित (Withdraw) करें। अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र प्रत्याहरित (Withdraw) करने के पश्चात् प्रत्याहरित (Withdraw) किये गये अभ्यर्थियों के दोबारा ऑनलाईन आवेदन पत्र बोर्ड द्वारा किसी भी सुरत में स्वीकार नहीं किये जायेगें।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती-2025 के पदों पर परीक्षा दिनांक 31.08.2025 को आयोजित करवाई जा रही है।
RSSB ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती 2025 : कुल 850 पदों पर भरे गए आवेदनों की संख्या करीब 05 लाख है। 👉 एक पद पर 588 अभ्यर्थी होंगे दौड़ में शामिल संभावित परीक्षा तिथि : 31 अगस्त 2025 परीक्षा की तैयारी नियमित रूप से करते रहे, अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा जारी विज्ञप्ति की शेष शर्ते और नियम विज्ञापन 03/2025 दिनांक 16.06.2025 एवं संशोधित विज्ञप्ति दिनांक 18.07.2025 के अनुसार यथावत रहेंगी।

Jab apko reservation or selection process ke bare me pta nahi hai to kyu aap jhuthi afwa fela kar agyantaka prichay dete huve logo ko bharmit krne ki koshish kar rhe hai wo bhi sirf youtube per subscriber or watch time badhane ke liye.
जवाब देंहटाएंThodi to sharm kro sir ap,kam se kam apni post ki maryada rakhe
Dhanyawad