RVUNL Recruitment 2025 Apply Online Total 2163
(विधुत निगमों में तकनीशियन के 2163 पदों पर भर्ती )
राज्य के विधुत निगमों (उत्पादन निगम, जयपुर/अजमेर/जोधपुर विधुत वितरण निगम) में तकनीशियन-III (आईटीआई)/ ऑपरेटर- III (आईटीआई)/ प्लांट अटेंडेन्ट- III (आईटीआई) के पदों के लिए पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थी अपने पुराने आवेदनों में अब कुल 2163 पदों के अनुसार ऑनलाईन प्रक्रिया से 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक संषोधन कर सकते है। पूर्व में विज्ञापित 216 रिक्तियों में नवीन सृजित 1947 (पदो की बढोतरी की गई है ) रिक्तियों को सम्मिलित करते हुये अब कुल 2163 रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया के प्रथम चरण में पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को संशोधन एवं अतिरिक्त जानकारी भरने के लिए लिंक सक्रिया किया जावेगा। द्वितीय चरण में अगस्त के दूसरे पखवाड़े में (लगभग 15 अगस्त तक के बाद ) सभी अभ्यर्थियों को आवेदन भरने का अवसर दिया जावेगा जिन्होंने पूर्व में आवेदन नहीं किया था।
जिन अभ्यर्थियों नेे पूर्व में 20 फरवरी, 2025 को जारी विस्तृत विज्ञापन के अनुसरण में आवेदन कर दिया था और आवेदन शुल्क का भुगतान कर दिया था, को नया आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से दिनांक 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक अपने आवेदन फार्में में संशोधन करना होगा। इस हेतु अभ्यर्थी 1 अगस्त, 2025 से विधुत निगमों की निम्न में से किसी भी वेबसाइट पर जाकर दिये गये लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैंः-
उपरोक्त वेबसाइटों पर दिए गए लिंक का उपयोग कर अपने आधार कार्ड, अनुसूचित क्षेत्र एवं विद्युत निगमों की प्राथमिकता आदि का विवरण भरना अनिवार्य होगा। उक्त विवरण नहीं भरने की स्थिति में ऐसे आवेदकों का पिछला आवेदन वैध नहीं माना जाएगा और उनकी उम्मीदवारी बिना किसी सूचना अथवा नोटिस के रद्द कर दी जाएगी।
राजस्थान की समस्त भर्तीयो की सम्पूर्ण सटीक, नवीनतम एवं ताजा जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े 👇
इस संशोधन विकल्प के तहत अब वे नई रिक्तियों को ध्यान में रखते हुए, विद्युत निगमों के लिए अपनी प्राथमिकताओं में संशोधन भी कर सकते हैं। साथ ही जो आवेदक राजस्थान के टीएसपी क्षेत्र से संबंधित हैं, वे अपनी टीएसपी की स्थिति घोषित कर सकते हैं। आवेदक केवल ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से ही संशोधन कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रार्थना पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किये जायेंगे तथा उक्त अवधि के अतिरिक्त संशोधन के लिए अन्य कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
तकनीशियन-III की भर्ती के द्वितीय चरण में इच्छुक उम्मीदवारों से नये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायेंगें जिसकी प्रक्रिया अगस्त, 2025 के दूसरे पखवाड़े में प्रारम्भ की जावेगी।
भर्ती प्रक्रिया के संबंध में अभ्यर्थियों को जानकारी वेबसाइट पर देखे
आर.के.मीणा
RKMTECHINFO
@rkmjobsinfo





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें