लिपिक ग्रेड-2 /कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2024
संभावित 1 गुणा मेरिट लिस्ट
कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के द्वारा लिपिक ग्रेड-2/कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का दिनांक 12.03.2025 को परिणाम जारी कर वरीयता सूची विभाग को प्रेषित की गई थी । जिसका वर्गवार रिक्त पदों हेतु ऑनलाईन विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा फॉर्म (Scrutiny Form) भरवाया गया था । सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के ऑनलाईन विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा फॉर्म (Scrutiny Form) भरने हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा दिनांक 02.05.2025 से दिनांक 08.05.2025 तक लिंक खोला जावेगा।
सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों का सत्यापन दिनांक 14.05.2025 से दिनांक 28.05.2025 तक प्रातः 10:00 बजे से "महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मालवीय नगर, सेक्टर-2, जयपुर" में किया गया था । अधिक जानकारी हेतु RSSB अधिकारिक वेबसाईट www.rssb.rajasthan.gov.in एवं शिक्षा विभाग की वेबसाईट https://education.rajasthan.gov.in/secondary पर देखी जा सकती है।
लिपिक ग्रेड-2/कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2024 के पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों का सत्यापन के लिए सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के मेरिट लिस्ट के आधार पर NON TSP & TSP की संभावित 1 गुणा मेरिट लिस्ट के लिए डैशबोर्ड बनया गया है जिससे आप आसानी से पता कर सकते है की आपका फाइनल सिलेक्शन होने के कितने चांस है । डैशबोर्ड पूरी तरह से इंटरेक्टिव है जिसके आप अलग अलग तरीके से फिल्लटर कर रिजल्ट चेक कर सकते है ।
Dashboard Link LDC 2024 Non-TSP :-

Sir ex service man ki seat kha se bari jati h...bo toh apne kM ki hi nhi
जवाब देंहटाएं