राजस्थान IT DAY 2023
राजस्थान IT DAY 2023 जयपुर :- सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 21 मार्च को राजस्थान IT DAY दिवस मनाया जाता है। इस क्रम में दिंनाक 19 से 21 मार्च 2023 तक युवाओं का सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कौशल बढ़ाने, रोजगार सृजित करने और राज्य हित में आगामी संभावनाओं को खोजने के लिए जयपुर में आईटी डे-2023 का आयोजन होगा। उक्त कार्यक्रम राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज , जवाहर कला केंद्र और बजाज नगर मोड़ से गाँधी सर्किल तक J.L.N मार्ग पर आयोजित होंगा।माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आयोजन के लिए लगभग 37 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।
https://www.youtube.com/shorts/VhN0JiK8O8s
19 मार्च को राजस्थान IT DAY दिवस की होगी शुरूआत :- सूचना प्रौद्योगिकी संबंधित गतिविधियां और विशेषज्ञों के बीच मंथन प्रसिद्ध विशेषज्ञों के बीच पैनल डिस्क्शन के साथ ही स्टार्टअप्स के लिए लाइव पिचिंग सेशन भी होंगे होगा। 19 मार्च को IT DAY दिवस की शुरूआत शाम 6 बजे लाइव बैंड परफॉर्मेंस, क्विज कॉम्पिटिशन के बीच पांच किलोमीटर आईटी कॉर्निवाल एंड रन से होगी ।
जाॅब फेयर में 400 कम्पनियां लेगी हिस्सा :- राजस्थान IT DAY में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक छत के निचे मेगा जॉब फेयर लगाया जायेगा जिसमे लगभग 400 कम्पनियां भाग लेगी । कम्पनियो द्वारा अभ्यार्थियों का मौके पर ही साक्षात्कार लेकर चयन किया जाएगा जिसमे लगभग 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। जॉब फेयर में आईटी फील्ड, टेलीकॉम, सिविल, बैंकिंग एंड फाइनेंस, बीपीओ, इंजीनियरिंग,कंसल्टिंग, रिटेल, इलेक्ट्रिकल सहित मल्टी प्रोफाइल जॉब्स ऑफर किए जाएंगे।
अधिक जानकारी और Registration Link All Activities 👇👇
राजस्थान IT DAY हैकाथॉन :- राजस्थान IT DAY पर राजस्थान कॉलेज में 19 मार्च शाम 10 बजे से 21 मार्च सुबह 10 बजे तक 36 घंटे का ऑफलाइन हैकाथॉन होगा। इसमें 3,000 प्रतिभागी भाग लेगे और राज्य और देश में विकास के लिए कई विषयों की गुत्थियों को सुलझाएंगे। साथ ही एक लाख से अधिक प्रतिभागियों के बीच ऑनलाइन हैकाथॉन 19 मार्च सुबह 11 बजे से 20 मार्च सुबह 11 बजे तक होगा। इन दोनों ही मोड में वर्चुअल एंड ऑगमेंटेड रियलिटी,ब्लॉकचैन,एजुकेशन एंड लर्निंग,एग्रीकल्चर एंड फूड सिक्योरिटी,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,फाइनेंशियल इंक्लूजन एंड इकोनॉमिक एम्पावरमेंट,स्मार्ट सिटीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित कई विषय रखे गए हैं। इसमें विजेता को 25 लाख रुपए, द्वितीय विजेता को 20 लाख रुपए और तृतीय विजेता को 15 लाख रुपए के पुरस्कार मिलेंगे।
जवाहर कला केंद्र में शिल्पग्राम ‘स्मार्ट विलेज‘ बनाया जायेगा :- J.L.N मार्ग पर जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में ‘स्मार्ट विलेज‘ बनाया जाएगा। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की आदर्श रूपरेखा, कृषि यंत्र, ड्रोन, स्प्रिंकलर सिस्टम, जीआईएस, वाटरशेड, डिजिटल ट्रांसजेक्शन, ई-मित्र, ई-मित्र प्लस मशीन सहित स्मार्ट विलेज की अवधारणा को पूरा करने वाले सभी तकनीकें देखने को मिलेगी। यहां बच्चों के लिए 7डी, रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी आधारित कई प्रकार की गतिविधियां होंगी जिसको दिखकर बच्चों को खूब मजा आने वाला है और बहुत कुछ सिखने को भी मिलेगा।
स्टार्टअप एक्सपो :- राज्य
सरकार द्वारा IT DAY दिवस में स्टार्टअप/आईटी एक्सपो एंड बाजार भी लगाया
जाएगा। इसमें देशभर से कोई भी अपने स्टार्टअप्स उत्पाद को प्रदर्शित कर उनकी
बिक्री भी सकेंगे। यहां से युवाओं को नए स्टार्टअप की शुरूआत करने के लिए
सीखने को भी मिलेगा जिससे यहाँ आने वाले लोग भी प्रभावित और नया सिखने को मिलेगा । जवाहर कला केंद्र में यूथ फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी
होगा, जिसमें राजस्थान सहित देशभर की विभिन्न शाॅर्ट, डाॅक्यूमेंट्री
फिल्में दिखाई जाएगी।
https://www.youtube.com/shorts/VhN0JiK8O8s
अधिक जानकारी और Registration Link All Activities 👇👇
https://itday.rajasthan.gov.in/content/raj/it-day/en/home.html#


good
जवाब देंहटाएं