गुरुवार, 3 नवंबर 2022

राजस्थान डिजिफेस्ट और जॉब फेयर-2022

 

राजस्थान डिजिफेस्ट और जॉब फेयर-2022


सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा 11-12 नवम्बर, 2022 को तकनीक एवं उद्यमिता के क्षेत्र में युवाओं को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार द्वारा राजस्थान डिजिफेस्ट और जॉब फेयर-2022 का आयोजन राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोधपुर में किया जा रहा है।



सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग का मानना है कि दुनिया लगभग हर दिन नई टेक्नोलॉजी से मुख़ातिब हो रही है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि हम भविष्य के हिसाब से इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करें
राजस्थान सरकार द्वारा रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रदेश में जगह-जगह जॉब्स फेयर (Job Fair) का आयोजन कर रहा है इस मेले (Job Fair) का उद्देश्य राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक ओर युवतियाँ को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। राज्य के जो शिक्षित बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश कर रहे है वह इस Jobs Fair के तहत भाग ले सकते है और रोजगार प्राप्त कर सकते है

इस Jobs Fair के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, (Employment Portal की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं

 इसके अलावा सीधे इस लिंक  https://itjobfair.rajasthan.gov.in/  पर क्लिक करके भी Jobs Fair के लिए आवेदन कर सकते हैं



दो दिवसीय फेस्टिवल राजस्थान डिजिफेस्ट और जॉब फेयर राजस्थान सरकार के प्रयासों का हिस्सा  है ।  ऐसे प्रयास जो स्टार्टअप्स, लीडर्समेंटर्स, इंडस्ट्री, स्टूडेंट्स आदि को नेटवर्किंग के लिए एक प्लेटफॉर्म देते हैं। साथ ही यह आईटी और टेक्नोलॉजी में विकास के अवसरों  को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने में मददगार हैं. यह समाज के अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स के बीच बिजनेस को सरल और सुगम बनाने का प्रयास है। इस मेगा इवेंट में राजस्थान के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले युवाओं को शामिल किया जाएगा. यह इसलिए किया जा रहा है ताकि उनके रोजगार का दायरा बढ़ सके और वे आंत्रप्रेन्योरशिप की अवधारणा को समझ सकें इसमें स्टार्टअप एक्सपो और कॉन्फ्रेंस जैसे प्रोग्राम होंगे. साथ ही स्टार्टअप्स को गाइड करने के लिए नॉलेज सेशनइंटरव्यू अपस्किलिंगसरकारी प्रक्रियाओं को ऑटोमेट करने के लिए वर्कशॉप्स आदि बहुत कुछ होगा।


 इस Jobs Fair में आए अलग अलग कम्पनियां अपनी कंपनियों में रिक्त जगहों को भरने के लिए उम्मीदवारों को उनकी योग्यता अनुसार चयन करेंगे

Job Fair Rajasthan में योग्यता :-

Jobs Fair में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, B .SC , B .Com, B .A , M .A , डिप्लोमा, तकनीकी योग्यता आदि होनी चाहिए



Job Fair Rajasthan में इन डॉक्यूमेंट्स की होगी आवश्यकता:-


1- पहचान पत्र  2- आधार कार्ड  3-शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र

4- पासपोर्ट साइज फोटो  5- मोबाइल नंबर


आवेदन  फॉर्म :-  https://itjobfair.rajasthan.gov.in/




My Blogger site-
https://rkm1798.blogspot.com/


YouTube Channel -
https://youtube.com/channel/UCqFMP3lq
Jhttps://youtube.com/channel/UCqFMP3lqJfH0MUxd73xowjAxd
 
                           

                                                                                          💻 आर. के. मीणा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क्या आप अपने सालों पुराने बैंक खातों में पैसे रखकर भूल गए हैं? अब आया याद तो निकालें कैसे? RBI ने बताया तरीका

  क्या आप अपने  सालों   पुराने बैंक खातों में पैसे रखकर भूल गए हैं?  अब आया याद तो निकालें कैसे? RBI ने बताया तरीका भा रतीय रिजर्व बैंक के न...