*आर्टिकल 14 क्या है?*
आर्टिकल 14 के अनुसार ऐसा कोई भी कानून फिर से लागू नहीं होगा और ना ही बनेगा जो इंसानों के साथ विषमता वादी व्यवहार करें और उनको बद से बदतर जिंदगी जीने के लिए मजबूर करें,, अर्थात भारत के सब नागरिक को समान मानते हुए ही विधि या कानून लागू या बनाए जाए,,
*व्याख्या* - भारत की संसद में चाहे किसी भी पार्टी का बहुमत हो,, तो इस बहुमत के आधार पर ऐसा कोई कानून नहीं बनाया जाएगा जो पूर्व में मौजूद व्यवस्था को मजबूत बनाए और एक कम्यूनिटी को इस कानून के दम पर तानाशाही करने के लिए सरक्षण प्रदान करता हो,, इसलिए आर्टिकल 14 सब भारतीयों के लिए एक समान विधि सहिंता उपलब्ध करवाता है और किसी भी विषमता वादी कानून बनाने के लिए रोकता है,, चाहे संसद में कितना भी बहुमत क्यों ना हो।।
*प्लीज़ इस ज्ञान से भरी पोस्ट को कम से कम दो बार पढ़ कर अपने परिवार रिश्तेदार सगे सम्बन्धी को जरूर भेजें और ज्यादा से ज्यादा वायरल करें* ।
Hamra adhikar
जवाब देंहटाएं